Move to Jagran APP

UP News: फरवरी में राशन कार्डधारकों को मुफ्त मिलेगा ये अनाज, गेहूं में की जाएगी कटौती

UP News अन्न योजना को बढ़ावा देने के लिए राशन कार्ड धारकों को श्रीअन्न बाजरा का वितरण किया जाएगा। फरवरी माह से सभी राशन दुकानों के जरिए अब गेहूं और चावल के साथ बाजरा भी फ्री में दिए जाने का प्रावधान है। सैदपुर मनिहारी देवकली और सादात ब्लाक के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को यह सुविधा फरवरी महीने से मिलेगी।

By Vindeshwari Singh Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 31 Jan 2024 08:05 PM (IST)
Hero Image
फरवरी से कार्डधारकों को मिलेगा श्रीअन्न का स्वाद
संवाद सूत्र, खानपुर (गाजीपुर)। श्रीअन्न योजना को बढ़ावा देने के लिए राशन कार्ड धारकों को श्रीअन्न बाजरा का वितरण किया जाएगा। फरवरी माह से सभी राशन दुकानों के जरिए अब गेहूं और चावल के साथ बाजरा भी फ्री में दिए जाने का प्रावधान है।

सैदपुर मनिहारी, देवकली और सादात ब्लाक के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को यह सुविधा फरवरी महीने से मिलेगी। हर जगह बाजरे की खरीद के अनुसार ही कार्डधारकों को श्रीअन्न उपलब्ध कराया जा रहा है। सैदपुर नगर के अंत्योदय एवं सामान्य दोनों कार्ड धारकों को यह सुविधा प्रदान की जाए।

पहले जितना ही मिलेगा चावल

सैदपुर के आपूर्ति निरीक्षक बद्रीनाथ ने बताया कि प्रति कार्डधारक को पहले 21 किग्रा चावल व 14 किलो गेहूं मिलता था। जिसके स्थान पर नौ किलो गेहूं और पांच किलो बाजरा दिया जाएगा। वहीं चावल पहले जितना ही मिलेगा।

नगर के पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को पहले तीन किग्रा चावल प्रति यूनिट व दो किलो गेहूं मिलता था। अब एक किलो गेहूं व एक किलो बाजरा दिया जाएगा। चावल तीन किग्रा प्रति यूनिट ही दिया जाएगा।

फरवरी महीने में सैदपुर तहसील के सभी 295 सरकारी राशन दुकानों पर नवीन ई-पास मशीनों व ई-वेइंग मशीनों की स्टैंपिंग कराने के बाद श्रीअन्न का वितरण किया जाएगा। घटतौली की समस्या को समाप्त किए जाने के लिए ई-वेइंग मशीन की व्यवस्था जल्द होने जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Polls 2024: यूपी में भाजपा के इस दुर्ग में सपा के सामने होगी कड़ी चुनौती, क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर BJP का दबदबा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।