Move to Jagran APP

UPPCL: बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिल जमा न करने पर 32 बकायेदारों के काटे कनेक्शन; FIR की दी चेतावनी

यूपी में बिजली बिल बकायादारों के खिलाफ बिजली विभाग लगातार अभियान चला रही है। अब बिजली बिल न जमा करने पर विभाग ने मुकदमा की चेतावनी दी है। इसी क्रम में विभाग ने गाजीपुर जिले में 32 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे हैं और ढाई लाख रुपये की वसूली की। बकाया जमा न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

By Devendra Jaiswal Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 27 Aug 2024 07:24 PM (IST)
Hero Image
बिजली बकाएदारों को विभाग की सख्त चेतावनी (प्रतिकात्मक फोटो)
संवादसूत्र, सैदपुर (गाजीपुर)। बिजली विभाग द्वारा लगातार जांच अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को जांच अभियान में 32 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया एवं ढाई लाख रुपये की वसूली की गई। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय बृजेश कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान शुरू हुआ।

कुल 73 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की गई। 32 बड़े बकायेदारों द्वारा बकाया न जमा करने पर उनके कनेक्शन काटकर सख्त चेतावनी दी गई।

भुगतान के बिना कनेक्शन जोड़ने पर मुकदमा

कहा गया कि बकाया जमा किए बगैर कनेक्शन जोड़ा गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अन्य बकायेदारों से करीब दो लाख 55 हजार रुपये की वसूली की गई। 30 कनेक्शनों का लोड भी बढ़ाया गया। छह घरों का मीटर अंदर से निकाल बाहर लगवाया गया।

बकाया न जमा करने पर काट दिए जाएंगे कनेक्शन

उपखंड अधिकारी एके सिंह, अवर अभियंता पत्तूराम यादव व सूर्यनाथ ने कहा कि सभी बकायेदार अपना बकाया जमा करा दें, अन्यथा कनेक्शन काट दिए जाएंगे। टीम में प्रवीण सिंह, अनुराग सिंह सहित लाइनमैन दीपक सिंह, राजेश, आदिल, राजकुमार, सुनील कुमार आदि थे।

यह भी पढ़ें- UPPCL: बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिल जमा न करने वालों के उखाड़े मीटर; अभी जारी रहेगा अभियान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।