Move to Jagran APP

UPPCL : बिजली चोरी करने के लिए बनाया अजीब जुगाड़, SDO को चल गया पता- छापा मारते ही दर्ज कराया मुकदमा

दस लोगों के घरेलू कनेक्शन को व्यवसायिक कनेक्शन बनाया गया। छह लोगों के खिलाफ विद्युत बकाया पर धारा 138 के तहत मुकदमा दर्ज कर एक लाख रुपये की वसूली की गई। एक्सईएन बृजेश कुमार और जेई पत्तू राम यादव ने सिधौना बाजार में करीब सौ लोगों के जांच में 10 लोगों का कनेक्शन काटा और 15 लोगों का भार बढ़ाया।

By Vindeshwari Singh Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 27 Oct 2024 06:15 PM (IST)
Hero Image
बिजली चोरी में छह पर मुकदमा, दस का बढ़ाया भार
संवाद सूत्र, जागरण खानपुर (गाजीपुर) बिजली विभाग के सैदपुर एसडीओ एके सिंह के नेतृत्व में सिधौना और खानपुर बाजार में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें तीन लाख रुपये वसूली के साथ दर्जनों लोगों के कनेक्शन में अनियमितता पाया गया। जिसमें जेई सूर्यनाथ के देखरेख में खानपुर बाजार में सौ उपभोक्ताओं का जांच किया गया। जिसमें 20 लोगों का कनेक्शन काटा गया और 10 लोगों का भार बढ़ाया गया।

6 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

 

दस लोगों के घरेलू कनेक्शन को व्यवसायिक कनेक्शन बनाया गया। छह लोगों के खिलाफ विद्युत बकाया पर धारा 138 के तहत मुकदमा दर्ज कर एक लाख रुपये की वसूली की गई। एक्सईएन बृजेश कुमार और जेई पत्तू राम यादव ने सिधौना बाजार में करीब सौ लोगों के जांच में 10 लोगों का कनेक्शन काटा और 15 लोगों का भार बढ़ाया। पांच लोगों का घरेलू से व्यावसायिक कनेक्शन में परिवर्तन के साथ कुल दो लाख रुपये की वसूली की गई।

सिधौना और खानपुर बाजार में त्योहार के मौके पर विभागीय जांच से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपने दुकानों से सजावटी सामानों को जल्दी जल्दी हटाने लगे। एसडीओ भीमापार प्रदीप कुमार के साथ लाइनमैन आदिल, प्रभुनारायण, छोटू, उमाकांत आदि रहे।

सीवर का मेन होल बनाने को खोदी सड़क, किया रूट डायवर्जन

मीरजापुर : अमृत योजना के तहत नगर में करीब 210 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में मेन होल बनाने के लिए शनिवार रात में ही रमईपट्टी चौराहे पर सड़क खोद दी गई।

रविवार को सुबह से एक मीटर ब्यास वाले पाइप को डालने का काम शुरू हुआ। जल निगम शहरी के अधिकारियों के मुताबिक आठ घंटे के लिए करीब समय लिया गया था और रूट डायवर्जन भी किया गया था लेकिन रात तक काम होता रहा। ऐसे में इस रास्ते से गुजरने वाले लोग परेशान रहे।

अमृत योजना के तहत क्षेत्र में 210 करोड़ की लागत से 203 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाई गई है। शुक्लहा, बरौंधा की तरफ से आने वाली पाइप और मिशन कंपाउंड की तरफ से आने वाले पाइप को यहीं पर मेनहोल के जरिए जोड़ा जाएगा। इसके अलावा दूसरा मेनहोल जुबली इंटर कालेज के सामने बनाया जाना प्रस्तावित है। जुबली से लेकर मिशन कंपाउंड होते कचहरी तक पंपिंग स्टेशन तक पाइप डाली गई है। साढ़े छह मीटर गहरी पाइप डाली जा रही है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।