Move to Jagran APP

हैचरीज बंद कराने को ग्रामीणों का प्रदर्शन

मक्खियों का प्रकोप देख एसडीएम हुए हैरान सिधरा गांव में हैचरीज बंद करने की चेतावनी कई गांवों में बढ़ गया है मक्खियों का प्रकोप

By JagranEdited By: Updated: Thu, 07 Nov 2019 06:23 AM (IST)
Hero Image
हैचरीज बंद कराने को ग्रामीणों का प्रदर्शन
जासं, सैदपुर (गाजीपुर): क्षेत्र के सिधरा गांव में बुधवार को पहुंचे एसडीएम मक्खियों का प्रकोप देखकर हैरान हो गए। हैचरीज (अंडा उत्पादन केंद्र) में जांच करने अंदर पहुंचे तो गेट कर ग्रामीण महिलाओं के साथ प्रदर्शन करने लगे। एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीण लौट गए।

सिधरा समेत कई गांवों में हुए मक्खियों के प्रकोप से आजिज आकर बुधवार को दर्जनों ग्रामीण तहसील में पहुंचे। डीएम को प्रेषित पत्रक एसडीएम डा. वेदप्रकाश मिश्र को सौंपा और समस्या बताई। समस्या मालूम होते ही एसडीएम स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सिधरा गांव में पहुंच गए। उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया। इस बीच वहां जुटे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण फैक्ट्री को बंद करने को लेकर हो हल्ला करने लगे। स्थिति गंभीर देख फैक्ट्री के गेट में अंदर से ताला बंद कर दिया गया। इधर, बाहर सैकड़ों ग्रामीण नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बाहर आने पर उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि वो इस विषय में गंभीर हैं और तत्काल कार्रवाई शुरू कर रहे हैं। उन्होंने मुर्गी फार्म मालिक को मौके से फोन कर एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया और उपाय न करने की दशा में हैचरीज बंद कराने की चेतावनी दी। श्यामराज, राजन, अजय कुमार, कैलाश, महेंद्र, विनोद कुमार, राहुल कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार आदि थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।