Move to Jagran APP

लाल गमछा दिखाकर युवक ने रोकी विभूति एक्सप्रेस ट्रेन, बड़ा हादसा टला; आधा घंटा पहले गुजरी थी पंजाब मेल

जमानियां व धीना रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह सिकठा गांव निवासी संतोष रेल पटरी की तरफ गए थे। इसी बीच एक युवक की नजर ज्वाइंट छोड़ देने से दो भागों में बंटी पटरी पर पड़ गई। तभी अप लाइन पर आ रही 12333 विभूति एक्सप्रेस को देख युवक ने ट्रेन को डिरेल होने से बचाने के लिए ट्रेन के पायलट को लाल गमछा दिखाने लगा।

By Abhishek Srivastava Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Mon, 11 Mar 2024 06:24 PM (IST)
Hero Image
फ़ोटो : धीना स्टेशन से पहले सिकठा गांव के पास विभूति एक्सप्रेस के खड़ा होने से लगी यात्रियों की भीड़।
संवाद सूत्र, जमानियां (गाजीपुर)। पीडीडीयू-बक्सर रेल खंड के जमानियां व धीना स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह 7.50 बजे युवक की तत्परता से अप विभूति एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। युवक ने लाल गमछा दिखाकर सिकठा गांव के पास रेल पटरी के ज्वाइंट का नट-बोल्ट टूटने से दो भागों में बंटी पटरी से पहले ही ट्रेन को रोकवा दिया।

घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लगभग 45 मिनट बाद 8.45 बजे मरम्मत होने पर ट्रेन आगे रवाना हुई। हालांकि जिस स्थान पर पटरी का ज्वाइंट था, वहां फिश प्लेट बांधकर 30 किमी का काशन लगाया गया था।

जमानियां व धीना रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह सिकठा गांव निवासी संतोष रेल पटरी की तरफ गए थे। इसी बीच एक युवक की नजर ज्वाइंट छोड़ देने से दो भागों में बंटी पटरी पर पड़ गई। तभी अप लाइन पर आ रही 12333 विभूति एक्सप्रेस को देख युवक ने ट्रेन को डिरेल होने से बचाने के लिए ट्रेन के पायलट को लाल गमछा दिखाने लगा।

पायलट ने ब्रेक लगाकर ट्रेन को कुछ पहले रोक दिया। अचानक ट्रेन के रुकने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए और ट्रेन खड़ी होने की जानकारी ली तो पटरी का ज्वाइंट छोड़ने के बारे में पता चला।

पायलट ने घटना की जानकारी धीना स्टेशन को दी। वहां से दानापुर नियंत्रण कक्ष को अवगत कराया गया तो अप सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन को बहोरा चंडील हाल्ट व मेमू पैसेंजर को दरौली में रोका गया। सूचना पाकर रेल पथ विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर पटरी को दुरुस्त कर काशन पर ट्रेन को आगे बढ़ाया।

फ़ोटो : धीना स्टेशन से पहले सिकठा गांव के पास अप लाइन में दो भागों में बंटी पटरी।

यात्रियों ने कहा कि अगर युवक की नजर रेल पटरी पर नहीं पड़ती तो घटना से इन्कार भी नहीं किया जा सकता था। इस बारे में वरीय रेल पथ निरीक्षक दिलदारनगर दिलीप कुमार ने बताया कि सिकठा गांव के पास अप लाइन में रेल पटरी का ज्वाइंट था।

रविवार को वहां फिश प्लेट बांधकर पटरी में गैप छोड़ा गया था जिसका सोमवार को वेल्डिंग होना था। ज्वाइंट के पास फिश प्लेट का बोल्ट टूटने से पटरी में खिंचाव हो गया था। पटरी को दुरुस्त कर काशन को खत्म किया जाएगा।

आधा घंटा पहले गुजरी थी पंजाब मेल

हावड़ा से अमृतसर जाने वाली 13005 अप पंजाब मेल आधा घंटा पूर्व गुजरी थी। आशंका है कि पंजाब मेल के गुजरने के बाद पटरी के ज्वाइंट का नट-बोल्ट टूट जाने से रेल पटरी में गैप हो गया। इसके बाद ही विभूति एक्सप्रेस गुजरनी थी, लेकिन युवक ने लाल गमछा दिखाकर पहले ही ट्रेन को रोक दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।