कक्षा संचालन न करने पर यू-डायस पोर्टल से हटाए गए 35 मदरसे
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बीएसए को भेजी थी रिपोर्ट मान्यता प्राप्त होने के बावजूद नहीं हुई पढ़ाई
By JagranEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2022 11:12 PM (IST)
गोंडा : अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मान्यता मिलने के बावजूद कक्षा संचालित न कराने पर जिले के 35 मदरसे का नाम यू-डायस प्लस पोर्टल (एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली) से हटवा दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने पंजीकरण न कराने पर मदरसे का नाम पोर्टल से डिलीट कर दिया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने कहा कि जिले में 568 मदरसे मान्यता प्राप्त हैं। इनमें से छह मदरसे अनुदानित व 289 मदरसे मदरसा आधुनिकीकरण योजना से आच्छादित हैं। इनमें करीब 35 हजार छात्र पंजीकृत हैं। उन्होने कहा कि जिले में 35 मदरसे ऐसे चिह्नित किए गए थे, जो मान्यता प्राप्त करने के बावजूद कक्षाएं नहीं चला रहे थे। संबंधित मदरसा संचालकों ने पोर्टल पर फीडिग भी नहीं कराई थी। कई बार पत्राचार के बाद जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित मदरसे को यू-डायस प्लस पोर्टल से डिलीट करवा दिया गया है। इनसेट इन मदरसों में है पढ़ाई बंद
- गोंडा में मदरसा जैनुल आब्दीन एकेडमी, मदरसा सिद्दीकुइंया पब्लिक स्कूल, मदरसा मसौदिया एजुकेशनल मेवतियान, मदरसा जामिया अलमदाह, मदरसा वारिसुल उलूम, मदरसा जमीलुन्निशा मेमोरियल, मदरसा इकरा इस्लामिया स्कूल, मदरसा अलहीरा इस्लामिया, मदरसा जामिया फलाहुल उलूम, मदरसा आजाद एुजुकेशनल,अराबिक कालेज, मदरसा मसौदिया नुरूल उलूम, मदरसा जामिया जाबुन्निशां, मदरसा वारिस उल उलूम एंड एुजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी, मदरसा दारुल उलूम सरकार गाजी, बभनजोत में मदरसा इजहारुलउलूम, हलधरमऊ में मदरसा अहले गरीब नवाज, मदरसा गलुशन रजा, झंझरी में मदरसा ताजुसरियाह, मदरसा हनीफिया सिददीकुइया पब्लिक स्कूल, मदरसा हमीद मेमोरियल मार्डन स्कूल लोहराजोत, मनकापुर में मदरसा अहले सुन्नत, मदरसा जुबैदा एुजुकेशनल सोसाइटी, मदरसा अहलेसुन्नत गौसिया बदरुल उलूम, मुजेहना में मदरसा अल जमेतुल गौसिया अरबिया, मदरसिया अरबिया अहले सुन्नत बदरुल इस्लाम, मदरसा इजहारुल उलूम, मदरसा अरबिया अहले सुन्नत गरीब नवाज नुरुल उलूम, नवाबगंज में मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत फैजाने सोबुल औलिया, पंड़रीकृपाल में मदरसा नासिर अली मार्डन पब्लिक स्कूल, परसपुर में मदरसा अहले सुन्नत हबीबिया, रुपईडीह में मदरसा शाने इस्लाम, मदरसा अरबिया तालीमुल इस्लाम मसजीदिया, मिर्जा गालिब पब्लिक स्कूल, मदरसा एएस तालीमुल कुरान व वजीरगंज में मदरसा गरीब नवाज।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।