Amrit Bharat Station Scheme गोंडा के पांच रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने जा रही है। इनका सुंदरीकरण कर यात्रियों को एअरपोर्ट जैसी सुविधाएं दिलाई जाएगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित स्टेशन पर शापिंग काम्प्लेक्स होटल पार्किग की उच्चस्तरीय एवं आधुनिक सुविधाएं देने की तैयारी है।
By Pawan MishraEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Fri, 31 Mar 2023 04:45 PM (IST)
गोंडा, जागरण संवाददाता: जिले के मनकापुर, कटरा, बभनान, कर्नलगंज व छपिया रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने जा रही है। इनका सुंदरीकरण कर यात्रियों को एअरपोर्ट जैसी सुविधाएं दिलाई जाएगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित पांचों जंक्शन पर शापिंग काम्प्लेक्स, होटल, पार्किग की उच्चस्तरीय एवं आधुनिक सुविधाएं देने की तैयारी है।
चयनित स्टेशन का आधुनिक प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया,वेटिंग हाल व रिटायरिंग रूम बनाया जाएगा। यात्री प्रतीक्षालय को बड़ा कर उसे अन्य प्रतीक्षालयों से जोड़ा जाएगा। मौजूदा स्टेशन भवन के उपयोग की समीक्षा कर रेलवे कार्यालयों को भी अलग ले जाया जाएगा या फिर नया निर्माण कराया जाएगा।
वाई-फाई सुविधा मुफ्त दी जाएगी
स्टेशन तक मार्गों का चौड़ीकरण, समर्पित पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। महिलाओं व दिव्यांगजनों के लिए विशेष शौचालयों की संख्या बढ़ाते हुए रेल यात्रियों को वाई-फाई सुविधा मुफ्त दी जाएगी। गिट्टी रहित पटरियों व फुटओवर ब्रिज के साथ रूफ प्लाजा रेलवे स्टेशन की खूबसूरती में न केवल चार चांद लगाएगा बल्कि प्लेट फार्म पर लगने वाली भीड़ से भी निजात मिल जाएगी।
प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जाएगी
स्टेशन के नाम के कम से कम दो एलईडी बोर्ड लगेंगे। प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जाएगी। प्रत्येक स्टेशन की आवश्यकता को ध्यान में रख
वन स्टेशन वन प्रोडक्ट
, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए विशेष स्थान बनाएं जाएंगे।
यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी
आगामी 50 वर्ष की जरूरत को ध्यान में रखकर होने वाले कायाकल्प से यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी उच्च स्तरीय सुविधाएं रेलवे स्टेशन पर ही मिलेंगी। हरियालीयुक्त रेलवे स्टेशन के भवन भी दूर से ही आकर्षित करेंगे। साथ ही स्थानीय कला व संस्कृति का संदेश परक डिजाइन चित्रकारी से हुए संदरीकरण से लोगों को स्टेशन पहुंचने पर उस क्षेत्र की विशेषता का भी एहसास होगा।
5G इंटरनेट की सुविधा मिलेगी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि छपिया स्टेशन पर भगवान स्वामी नारायण की मूर्ति लगाने व उनसे जुडी चित्रकारी की जाएगी। मनकापुर, कटरा, बभनान, कर्नलगंज रेलवे स्टेशनों को विकसित वहां की खासियत का एहसास कराते हुए सुंदर बनाया जाएगा। सभी स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद के लिए न्यूनतम दो स्टाल, बेहतर कैफेटरिया व फाइव-जी इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।