बिजली कनेक्शन के नाम पर घूस मांग रहे थे जेई और एसएसओ, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा- अब होगी ये बड़ी कार्रवाई
UP News ट्रैप टीम प्रभारी थाना भ्रष्टाचार निवारण संगठन धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि वजीरगंज थाना के धनेसरपुर के रहने वाले धनीराम ने शिकायत की थी कि बिजली कनेक्शन लेने के लिए उन्होंने आनलाइन आवेदन किया था। कनेक्शन के लिए डुमरियाडीह बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता व एसएसओ घूस मांग रहे हैं। इनकी शिकायत पर कार्रवाई शुरू की गई।
संवाद सूत्र, गोंडा। बिजली कनेक्शन देने के नाम पर सात हजार रुपये घूस लेते डुमरियाडीह बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता (जेई) कपिल देव वर्मा व सब स्टेशन ऑपरेटर (एसएसओ) रघुनंदन उर्फ विनायक सिंह को रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम (भ्रष्टाचार निवारण संगठन) ने गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह की तहरीर पर घूसखोरी में पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में नगर कोतवाली में मुकदमा लिखा गया है।
ट्रैप टीम प्रभारी थाना भ्रष्टाचार निवारण संगठन धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि वजीरगंज थाना के धनेसरपुर के रहने वाले धनीराम ने शिकायत की थी कि बिजली कनेक्शन लेने के लिए उन्होंने आनलाइन आवेदन किया था। कनेक्शन के लिए डुमरियाडीह बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता व एसएसओ घूस मांग रहे हैं। इनकी शिकायत पर कार्रवाई शुरू की गई।इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर में डुमरियाडीह बिजली उपकेंद्र पर सात हजार रुपये घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने जेई व एसएसओ को रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम दोनों आरोपितों को नगर कोतवाली ले आई।
अवर अभियंता कपिल देव वर्मा अयोध्या के हैदरगंज थाना के बसंती का पुरा के रहने वाले हैं, जबकि एसएसओ रघुनंदन उर्फ विनायक सिंह वजीरगंज थाना के मजगवां के हैं। इसके पूर्व मेहनौन में भी एंटी करप्शन टीम अवर अभियंता को घूस लेने के मामले मेें गिरफ्तार कर चुकी है। इसके बाद भी बिजली अभियंता व कर्मी सबक लेने को तैयार नहीं हैं।
निलंबन व बर्खास्तगी की होगी कार्रवाई
मुख्य अभियंता बिजली दीपक अग्रवाल ने कहा कि घूस खोरी के आरोप में पकड़े गए अवर अभियंता के निलंबन की कार्रवाई कर विभागीय जांच भी कराई जाएगी। वहीं एसएसओ की संविदा पर तैनाती है। एसएसओ के बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एंटी करप्शन टीम की रिपोर्ट मिलने पर अगली कार्रवाई होगी।यह भी पढ़ें: यूपी में फिर बदनाम हुई खाकी, 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए दारोगाजी; एंटी करप्शन टीम ने दबोचायह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में एसओ समेत 10 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, जानें क्यों किया गया बदलाव?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।