Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अब डीलरों की मनमानी खत्म! पूरा अनाज तौलने के बाद ही लगेगा लाभार्थी का अंगूठा; अगले माह Grain ATM से मिलेगा राशन

ग्रेन एटीएम स्वचलित मशीन है जिसमें टच स्क्रीन के साथ एक बायोमेट्रिक मशीन लगी हुई है। राशन लेने के लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड या राशन कार्ड नंबर डालना होगा इसके बाद लाभार्थी के हिस्से का पूरा अनाज बैग में भरकर इस वजन मशीन पर रखा जाएगा। अंगूठा लगाकर लाभार्थी अपने हिस्से का अनाज पूरा मिल जाने की पुष्टि करेगा।

By Pawan Mishra Edited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 11 Feb 2024 04:16 PM (IST)
Hero Image
अब डीलरों की मनमानी खत्म! पूरा अनाज तौलने के बाद ही लगेगा लाभार्थी का अंगूठा

संवाद सूत्र, गोंडा। पहले अंगूठा लगाकर बाद में अनाज न देने व अनाज कम तौलने सहित अन्य शिकायतों से निजात दिलाने के लिए पूर्ति विभाग ग्रेन एटीएम (अनाज आटोमैटिक टेलर मशीन) से अनाज वितरण करने जा रहा है। मार्च से शुरू होने वाली राशन वितरण की नई व्यवस्था कर्नलगंज तहसील से शुरू होगी। इसके बाद अन्य तहसीलों में ये व्यवस्था लागू की जाएगी। कर्नलगंज में राशन वितरण के लिए 330 ग्रेन एटीएम आ गई है, जिन्हें फरवरी तक काेटेदारों को बांट दिया जाएगा।

ग्रेन एटीएम स्वचलित मशीन है, जिसमें टच स्क्रीन के साथ एक बायोमेट्रिक मशीन लगी हुई है। राशन लेने के लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड या राशन कार्ड नंबर डालना होगा, इसके बाद लाभार्थी के हिस्से का पूरा अनाज बैग में भरकर इस वजन मशीन पर रखा जाएगा।

अंगूठा लगाकर लाभार्थी करेगा पुष्टि

गेहूं व चावल की निर्धारित मात्रा के हिसाब से तौल हो जाने के बाद मशीन बायोमेट्रिक प्रक्रिया शुरू कराएगी, जिसमें अंगूठा लगाकर लाभार्थी अपने हिस्से का अनाज पूरा मिल जाने की पुष्टि करेगा। खास बात यह है कि बायोमेट्रिक प्रक्रिया के दौरान मशीन में अंगूठा तभी स्वीकृत होगा जब लाभार्थी के हिस्से का पूरा अनाज तौल दिया जाएगा। ग्रेन एटीएम चलाने के लिए कोटेदारों को प्रशिक्षित करने की तैयारी शुरू हो गई है, इसके बाद उन्हें मशीन देकर राशन वितरण कराया जाएगा

कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के लिए 330 ग्रेन एटीएम आई है। इसमें राशनकार्ड नंबर डालते ही लाभार्थियों के हिस्से का पूरा अनाज बैग में भरकर तौलना होगा, तभी अंगूठा लगेगा। शीघ्र ही सभी कोटेदारों को ग्रेन एटीएम चलाने का प्रशिक्षण देकर उन्हें मशीन दे दी जाएगी। मार्च में राशन वितरण शुरू कराया जाएगा। - कृष्ण गोपाल पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी गोंडा

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर