Move to Jagran APP

CM Yogi Gonda Visit: एक बार फिर चर्चा में छाए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, CM योगी के आगमन पर नहीं आए नजर

छह बार के सांसद रहे बृजभूषण सिंह का राजनीति में कद हमेशा ऊंचा रहा है। इस दौरान उन्होंने कई उतार चढ़ाव भी देखे। सोमवार को पूर्व सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के फेसबुक पेज पर अलग-अलग समय पर तीन तस्वीर पोस्ट की गई। दरअसल सीएम योगी के गोंडा दौरे के दौरान एक बार फिर पूर्व सांसद को नहीं देखा गया। जिसके बाद से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चली रही।

By Varun Yadav Edited By: Riya Pandey Updated: Mon, 05 Aug 2024 08:39 PM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गैरमौजूदगी से फिर चर्चा में रहे बृजभूषण सिंह
जागरण संवाददाता, गोंडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोंडा आगमन पर कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अनुपस्थिति एक बार फिर लोगों में चर्चा का विषय रही। वहीं, कार्यकर्ता भी उनकी अनुपस्थिति से मायूस दिखे।

हालांकि, उनके बेटे सांसद करण भूषण सिंह व सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह बैठक में मौजूद रहे, लेकिन पूर्व सांसद की मौजूदगी न होने से राजनीतिक गलियारों में कयास बाजी का दौर जारी रहा।

सदर विधायक रहे मुख्यमंत्री के साथ

वहीं, बैठक के बाद मुख्यमंत्री सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह को अपने साथ हेलीकॉप्टर से लखनऊ ले गए। जो आमजन में चर्चा का विषय बना रहा। लोग तरह-तरह के कयास लगाते दिखे।

छह बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने राजनीतिक सफर के दौरान कई उतार चढ़ाव भी देखे हैं। निजी सचिव संजीव सिंह के मुताबिक पूर्व सांसद दिल्ली में हैं और उनके दोनों बेटे सीएम की बैठक में माैजूद थे।

इंटरनेट मीडिया पर पूर्व सांसद की तस्वीर प्रसारित

सोमवार को पूर्व सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के फेसबुक पेज पर अलग-अलग समय पर तीन तस्वीर पोस्ट की गई। पहली तस्वीर सुबह नवाबगंज के विश्नोहरपुर स्थित आवास पर जनता दर्शन की प्रसारित की गई।

दूसरी तस्वीर नंदिनीनगर महाविद्यालय में अयोध्या धाम से आए महंत हेमंतदास व तीसरी तस्वीर लोलपुर में रिसार्ट के भ्रमण की पोस्ट की गई।

राज्यपाल के सम्मेलन में थे केंद्रीय राज्यमंत्री

केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में नहीं दिखे। उन्होंने फेसबुक पर नई दिल्ली में राष्ट्रपति की अध्यक्षता में आयोजित राज्यपाल के सम्मेलन में शामिल होने की तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी।

भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने कहा कि वह संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ गए थे, ऐसे में मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल नहीं हो सके।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने टटोली गोंडा की नब्ज, बिजली, सड़क और शिक्षा की खराब हालत पर अफसरों को लगाई फटकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।