'तीन-चार क्विंटल वजन... क्यों मांग रहे सुरक्षा', पप्पू यादव की सिक्योरिटी पर बृजभूषण सिंह का तंज, CM योगी को भी सलाह
बृजभूषण शरण सिंह ने पप्पू यादव की सुरक्षा के मामले को लेकर कहा कि ऐसे लोगों को सरकार को सुरक्षा नहीं देनी चाहिए। क्योंकि एक फैशन हो गया है किसी एक बड़े आदमी का नाम लो बड़े आदमी को गाली दो किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल को गाली दो और सरकारी सुरक्षा लेकर के घूमो। इस मौके पर उन्होंने सीएम योगी को दीपोत्सव को लेकर एक सलाह भी दी।
जागरण संवाददाता, गोंडा। कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने नवाबगंज के विश्नोहर पुर स्थित आवास पर गरीबों को दीपावली का उपहार दिए। उन्होंने अयोध्या में हुए दीप उत्सव को लेकर बिना नाम लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को सलाह दे डाली।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मंदिर के उद्घाटन के बाद या पहली बार था रिकॉर्ड बना है इसको लेकर के अयोध्या के अंदर काफी उत्साह देखा गया। दुनिया इसे देखना चाहती है लाइव तो इसे लोग देख रहे हैं, लेकिन और जनता वहां जाकर के देखना चाहती है।
उन्होंने कहा कि मेरा सुझाव है कि आगे से लोकल लोगों के लिए भी और हम जहां बैठे हैं यह अयोध्या विकास प्राधिकरण का क्षेत्र है। लेकिन, इधर के लोगों को अयोध्या जाने के लिए रास्ते बंद रहते है। जबकि लोगों की बड़ी श्रद्धा है और आज की श्रद्धा नहीं है हमेशा इस देश का संबंध अयोध्या से रहा है। कोई भी कार्यक्रम हो, लेकिन जो रास्ते बंद हो जाते हैं इससे थोड़ी दिक्कत होती है इसको लेकर आलोचना होती है इस बात पर ध्यान देना चाहिए। दरअसल सिंह का इशारा दीपोत्सव के मौके पर बॉर्डर सील किए जाने के मामले को लेकर था।
वहीं, कनाडा सरकार द्वारा दीपावली न मनाए जाने को लेकर दिए गए निर्देश पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जिसको दीपावली मनाना है वह लोग मनाएंगे। कनाडा में बहुत संख्या भारतीयों की है वहां की सरकार ने रोकने का जो काम किया है। इससे भारत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन कनाडा पर फर्क जरुर पड़ेगा।
कनाडा की अर्थव्यवस्था बहुत कुछ भारत पर निर्भर करती है बहुत कुछ भारत के लोगों पर निर्भर करती है। वहीं, बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के लोगों द्वारा दी गई धमकी को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जिसका नाम आप लिए हैं उसका तो एक फैशन हो गया है। एक कोई बाहुबली है बिहार के अंदर जो हर विषय पर बोलते हैं अब उन्होंने बोला इसके बारे में आप सिक्योरिटी मांगने लगे हैं ।
उन्होंने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि चाहे कोई बाहुबली हो कोई धर्म गुरु हो कोई नेता हो। या किसी जाति का लीडर हो देश के खिलाफ जिसके बयान से समाज में नफरत फैलती हो। जिसके बयान से लोगों में द्वैष पैदा होता हो देश और समाज में विग्रह पैदा करने वाले जो बयान हैं, ऐसे लोगों को सरकार को सुरक्षा नहीं देनी चाहिए। क्योंकि एक फैशन हो गया है किसी एक बड़े आदमी का नाम लो, बड़े आदमी को गाली दो, किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल को गाली दो और सरकारी सुरक्षा लेकर के घूमो।
हमारी यह बहुत दिनों से मांग है और आज मैं फिर मांग कर रहा हूं कि अगर हम किसी समाज की किसी मजहब की निंदा करते हैं तो हमको भी सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए। यह कानून होना चाहिए एक फैशन हो गया है कि बयान देकर के सुरक्षा मांगो बहुत बड़े बाहुबली हैं। तीन से चार क्विंटल का वजन है उनका क्यों बयान दिया और क्यों सुरक्षा मांग रहे हैं ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।