मेधावियों ने लहराया परचम, 88 फीसद पास
यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आते ही खुशी से झूम उठे मेधावी बधाई देने वालों का लगा तांता
गोंडा: शनिवार की सुबह से ही मेधावियों के दिलों की धड़कने बढ़ गई। जैसे-जैसे घड़ी की सुई ने दोपहर दो बजे का संकेत दिया, हर कोई परिणाम जानने को उत्सुक हो उठा। कालेज हो या साइबर कैफे, हर जगह छात्रों का जमावड़ा लगने लगा। एक-एक करके परिणाम आते ही मेधावियों के चेहरे खिल उठे। कोई खुशी से उछल पड़ा तो कोई दोस्तों के साथ सेल्फी लेने लगा। जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 88 फीसद बच्चों ने परीक्षा पास की। हाईस्कूल में जिले को 48 वीं व इंटरमीडिएट में 16 वीं रैंक मिली है। डीआइओएस राकेश कुमार ने बताया कि जिले में कुल 485 माध्यमिक विद्यालय है। हाईस्कूल में कुल 46 हजार 253 छात्रों का पंजीकरण था। इसमें से 41303 ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जारी परिणाम में 35 हजार 966 बच्चों ने सफलता हासिल की है। हाईस्कूल में कुल 87.02 फीसद बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 34 हजार 666 छात्रों का पंजीकरण था। इसमें से 32157 ने परीक्षा दी। शनिवार को यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में 28704 ने कामयाबी हासिल की। इंटरमीडिएट में 89.26 फीसद मेधावियों ने कामयाबी का डंका बजाया है।
------------------