Move to Jagran APP

Gonda Train Accident: गोंडा ट्रेन हादसे के लिए Helpline Number जारी, सीएम योगी ने जताया दुख; इन ट्रेनों का बदला रूट

यूपी के गोंडा जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन गोंडा-मनकापुर सेक्शन में पटरी से उतर गई। हादसे में चार लोगों की मौत की सूचना है और कई के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नबर जारी किए गए हैं। बचाव कार्य भी जारी है।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 18 Jul 2024 07:20 PM (IST)
Hero Image
यात्रियों की सहायता के लिए Helpline Number जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन गोंडा-मनकापुर सेक्शन में पटरी से उतर गई। हादसे में चार लोगों की मौत की सूचना है और कई के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।

पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेषनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप गोण्डा से दुर्घटना राहत चिकित्सा यान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये हैं।


जिले का नाम हेल्पलाइन नंबर
1 गोंडा  8957400965
2 लखनऊ 8957409292
3 सीवान 9026624251
4 छपरा 9026624251
5 देवरिया सदर 8303098950
6 गोरखपुर  05512209169
7 वाराणसी कन्ट्रोल 9794843966
8 कामर्षियल कन्ट्रोल,तिनसुकिया 9957555984
9 फरकाटिंग जंक्षन  9957555966
10 मरियानी जंक्षन  6001882410
11 सिमलगुड़ी जं0  8789543798
12 न्यू तिनसुकिया  9957555959
13 डिब्रूगढ़  9957555960
14 कामर्षियल कन्ट्रोल रंगिया  9957554968
15 रंगिया जं0  9957554962, 9854419064
16 न्यू बोगाईगांव जंक्षन  7099691701, 8638040137
17 कामर्षियल कन्ट्रोल अलीपुर द्वार  9002052957
18 अलीपुर द्वार जंक्षन  03564253498, 03564270870, 03564270871
19 गुवाहाटी  03612731621/22/23
20 लम्डिंग  03674263120/126
21 कामाख्या  03612670086
22 कामर्षियल कन्ट्रोल लम्डिंग  9957553915
23 कामर्षियल कन्ट्रोल गुवाहाटी  9957553299
24 कटिहार  6287801805
25 किषनगंज  7542028020
26 न्यू जलपाईगुड़ी  8287801758
27 कामर्षियल कन्ट्रोल कटिहार  9002041952, 9771441956
28 हाजीपुर  8252912078
29 मुजफ्फरपुर  8252912066
30 बरौनी  8252912043
31 खगड़िया  8252912031
32 नवगछिया  8252912018
33 समस्तीपुर  8102918840, 06274232131
34 कामर्षियल कन्ट्रोल समस्तीपुर  9771428963, 06274232250
35 कन्ट्रोल हाजीपुर  8252912078

हादसे के बाद इन ट्रेनों का बदला रूट

  • 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है। 
  • 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है। 
ये भी पढ़ें - Gonda Train Accident: हादसे के बाद लगभग एक दर्जन ट्रेनों के बदले रूट, यहां पढ़ें सूची

राहत यूपी ने पोस्ट कर जानकारी दी कि सीएम योगी के निर्देश पर राहत यूपी ने लखनऊ और बलरामपुर से गोंडा के लिए एनडीआरएफ की एक-एक टीम रवाना की है।

  • ट्रेन हादसे में राहत बचाव कार्यों में 5 एंबुलेंस लगाईं गईं हैं। वहीं और एंबुलेंस को मौके पर भेजे जाने हेतु आदेश दे दिया गया है। 
  • मौके पर डाक्टर की टीम मौजूद है, घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। वहीं, घायलों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।
  • राहत आयुक्त ने राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से एसडीआरएफ की टीम रवानी की।
  • हादसे के बाद लखनऊ-गोरखपुर रूट ब्लाक कर दिया गया है।

झटके से पलटी ट्रेन

यात्रियों ने बताया कि झटके से ट्रेन पलटी। सबकुछ इतर-बितर हो गया, जिसकी वजह से कई लोग घायल हो गए। सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। 

सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जनपद गोंडा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।

ये भी पढ़ें - 

Dibrugarh Express Accident: गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पटरी से उतरीं, तीन लोगों की मौत की सूचना; कई घायल

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस: हादसे के बाद यात्रियों की सहायता के लिए Helpline Number जारी, इन नंबर्स पर करें कॉल

Gonda Train Accident: तस्वीरों में देखें चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे की भयावह तस्वीरें, कांप उठी लोगों की रूह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।