Move to Jagran APP

Gonda Train Accident: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की तीन बोगियां पलटीं, दो की मौत; सीएम योगी ने किया मुआवजे का एलान

Dibrugarh Express Accident उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतीगंज के पिकौरा गांव के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पलट गईं। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हुई है। वहीं 30 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। रेलवे व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। मुख्यमंत्री योगी ने हादसे पर संज्ञान लिया है।

By Vinay Saxena Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 18 Jul 2024 11:32 PM (IST)
Hero Image
गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर हुआ ट्रेन हादसा।- जागरण
जागरण संवाददाता, गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार दोपहर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पलट गए और 13 बेपटरी हो गए। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और 34 घायल हो गए, जिनमें पांच को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। मरने वालों की पहचान बिहार के अररिया जिला निवासी सरोज कुमार सिंह और चंडीगढ़ निवासी राहुल के रूप में हुई है। 

गोंडा में यह हादसा गुरुवार दोपहर 2:55 बजे मोतीगंज-झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पिकौरा गांव के पास हुआ। रेलवे ने हादसे की जांच में साजिश के एंगल को भी शामिल किया है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) को जांच के निर्देश दिए गए हैं। 

रेलवे के सूत्रों के अनुसार, लोको पायलट त्रिभुवन ने दावा किया है कि उन्होंने धमाके की आवाज सुनी तो इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। इसके बाद डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद चीख-चीत्कार मच गई। 

ग्रामीणों ने एसी कोच के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। कुछ यात्री दहशत में गश खाकर गिर पड़े, जिन्हें एंबुलेंस से मनकापुर व काजीदेवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। मनकापुर में इलाज के दौरान एक यात्री की मौत हो गई। पांच लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है, जिनमें एक की रास्ते में मृत्यु हो गई। 

ट्रेन के गार्ड के मुताबिक, सहायक रेल चालक गौरव की तबीयत खराब हो गई, जिन्हें अस्पताल भेजा गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया और करीब 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 20 एंबुलेंस मौके पर पहुंचाई गईं। 

योगी ने दिए समुचित उपचार के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। रेलवे ने मरने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को ढाई-ढाई लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है। 

असम के सीएम को दी गई जानकारी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। वे स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है। 

ड‍िप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने जताया दुख 

यूपी के ड‍िप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हादसे पर दुख जताते हुए एक्‍स ल‍िखा, ''जनपद गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरने से हुए हादसे में कई लोगों के निधन होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित गति से बचाव एवं राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं।''

हेल्‍पलाइन नंबर- 

  • गोंडा- 8957400965
  • डिब्रूगढ़- 9957555960
  • त‍िनसुक‍िया- 9957555959
  • लखनऊ- 8957409292
पूर्वोत्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया, "रेलवे की मेडिकल वैन ARME साइट पर पहुंच गई है। राहत और बचाव का कार्य हमने शुरू कर दिया है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है... रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। यह 14:37 बजे की घटना है। जहां तक हमें जानकारी है 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, डॉक्टर, बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है। कुछ ट्रेनों का डायवर्जन किया जा रहा है, इसकी सूचना कुछ देर में दी जाएगी।"

लखनऊ-बलरामपुर से भेजी गई NDRF की टीमें 

यूपी के राहत आयुक्त ने बताया क‍ि लखनऊ और बलरामपुर से एनडीआरएफ की एक-एक टीम गोंडा भेजी गई। ट्रेन दुर्घटना में बचाव कार्य के लिए 5 एंबुलेंस तैनात की गई हैं, घटनास्थल पर और एंबुलेंस भेजने के आदेश दिए गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से SDRF की टीमें भेजी गई हैं। 

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस: हादसे के बाद यात्रियों की सहायता के लिए Helpline Number जारी, इन नंबर्स पर करें कॉल

यह भी पढ़ें: Gonda Train Accident: तस्वीरों में देखें चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे की भयावह तस्वीरें, कांप उठी लोगों की रूह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।