Cleanest City: स्वच्छता रैंकिंंग में गोंडा यूपी का सबसे स्वच्छ शहर, स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग जारी
Cleanliness Survey गोंडा नगर पालिका को 2017 के स्वच्छता सर्वे में 434 रैंक के साथ ही सबसे गंदे शहर का खिताब मिला था जिस पर प्रतियोगी परीक्षाओं तक में इससे जुड़े सवाल पूछे गए थे। देश में गोंडा नगर पालिका को 110वीं रैंक मिली है।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 01 Oct 2022 08:31 PM (IST)
गोंडा, संवाद सूत्र। आज का दिन गोंडा शहर के लिए खास था। शनिवार की दोपहर केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग जारी हुई। हर किसी की नजर गोंडा पर टिकी हुई थी। रैकिंग में नगर पालिकाओं में गोंडा नगर पालिका ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने ऊपर लगे गंदगी के दाग को धोते हुए राज्य में पहला स्थान हासिल किया। जबकि, देश में गोंडा नगर पालिका को 110वीं रैंक मिली है। डीएम डा. उज्ज्वल कुमार ने अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों को बधाई दी है।
2017 में सबसे गंदे शहर का खिताब
केंद्र सरकार ने शहर में स्वच्छता का मूल्यांकन कराने के लिए वर्ष 2016 में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू कराया था। 2017 के स्वच्छता सर्वे में गोंडा नगर पालिका को 434 रैंक के साथ ही सबसे गंदे शहर का खिताब मिला था। उस वक्त काफी हो हल्ला मचा था। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक ने गोंडा नगर पालिका परिषद का औचक निरीक्षण किया था।