UP News: लखनऊ-गोंडा हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी डबल डेकर बस, 6 यात्री घायल
गोंडा में एक अनियंत्रित डबल डेकर बस पलटने से दो भाई समेत 6 लोग घायल हो गए। दिल्ली से नवाबगंज जा रही बस गोंडा-लखनऊ हाईवे पर कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हादसे का शिकार हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 यात्री सवार थे।
जागरण संवाददाता, गोंडा। गोंडा में बुधवार सुबह एक डबल डेकर बस पलट गएई। हादसे में दो भाई समेत 6 लोग घायल हो गए। दिल्ली से नवाबगंज जा रही डबल डेकर बस गोंडा-लखनऊ हाईवे पर कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पलट गई। हादसे में घायल 6 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस के चालक व परिचालक के बीच विवाद के कारण घटना घटी है। हादसे की जानकारी के बाद डीएम नेहा शर्मा घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। साथ ही घायलों के बेहतर उपचार व हादसे की जांच के निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम को श्रीराम ट्रैवल्स की डबल डेकर बस दिल्ली से यात्रियों को बैठाकर गोंडा के नवाबगंज जा रही थी। बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे बस गोंडा-लखनऊ हाईवे पर कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।इसे भी पढ़ें- गोंडा में दर्दनाक हादसा: कार और पिकअप की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल
बस मे सवार दो यात्रियों की हालत गंभीर
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बस पलटने की सूचना दी। जानकारी पर पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज भेजा गया। घायलों में उमरी बेगमगंज के ऐली परसौली निवासी लल्लू व नीलम, परसपुर के पूरे गजराज निवासी बृजराज शुक्ल, उमरीबेगमगंज के चंद्र प्रकाश पाठक, कौड़िया के जीवन लाल व उनके भाई मिंटू शामिल हैं।बृजलाल और चंद्रप्रकाश की हालात गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय रेफर किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।