Move to Jagran APP

बकायेदारों का कनेक्शन काटने गई थी बिजली विभाग की टीम, उपभोक्ताओं ने पहले दी गाली; फिर की मारपीट

बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम पर उपभोक्ता ने हमला कर दिया। गोंडा के दतौली में हुई इस घटना में अवर अभियंता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं लखनऊ में बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी की गई जिसमें 63 घरों में अनियमितता पाई गई और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Amit pandey Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 25 Sep 2024 06:33 PM (IST)
Hero Image
बकायेदारों का कनेक्शन काटने गई थी बिजली विभाग की टीम - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, दतौली (गोंडा)। बिजली बिल के बकायेदारों का कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम से उपभोक्ता ने मारपीट की। अवर अभियंता ने तहरीर देकर मुकदमा कराने की मांग की है। बिजली अवर अभियंता शत्रुधन सिंह ने दी गई तहरीर मे कहा कि बुधवार की दोपहर में वह अपनी टीम के अरविंद उपाध्याय, घनश्याम पांडेय, मनोज कुमार व अन्य के साथ बकाया बिजली बिल वसूली व बिल न जमा करने वाले का कनेक्शन काटने का कार्य करने मुहल्ला गांधी नगर गए थे।

यहां के रुद्ध नाथ गिरि को बकाया बिल जमा करने को कहा गया। बकाया जमा न करने पर बिजली कनेक्शन काटने को कहा गया। इस पर रुद्धनाथ गिरि ने अपने समर्थकों के साथ अभद्रता कर गाली देने लगे। उनसे मारपीट करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाला। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि तहरीर मिली है। आरोपितों पर मुकदमा लिखा जा रहा है।

कई जगह हो रही थी बिजली चोरी, 63 पर मुकदमा

लखनऊ : बिजली चोरी रोकने के लिए राजाजीपुरम न्यू, नूरबाडी, राधाग्राम, यूपीआइएल, जीटीआइ और रेजीडेंसी क्षेत्र में सुबह छापे मारे। छापे के दौरान 174 घरों में जांच की गई। 63 घरों में अनियमितता पाई गई, इनके खिलाफ बिजली विभाग ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल के निर्देश पर अभियान चलाया गया।

अग्रवाल ने बताया कि 75 किलाेवाट से अधिक की चोरी पकड़ी गई। अधीक्षण अभियंता आरसी पांडे के नेतृत्व में महताबबाग, नादान महल, चौपटिया, बर्फखाना, वजीरबाग, यासीनगंज, कटरा मो. अली खान, गौशगंज हाता फकीर मोहम्मद, निवाज खेड़ा, एपी सेन रोड, चावल वाली गली, शीश महल में अभियान चलाया। टीम को कटिया, मीटर बाईपास, मीटर से छेड़छाड़ मिली। चिनहट के हरदासी खेड़ा में घेराबंदी करते हुए 14 घरों में चेकिंग की गई।

उपखंड अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जांच के दौरान बीस किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी गई। उन्होंने बताया कि चोरी की कई परिसरों में एयर कंडिशन चलते हुए पाए गए। वहीं मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह के निर्देश पर 42 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने दुबग्गा में मो. शकील और मो.शहर बानो के परिसर में पांच पांच किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई।

लेसा द्वितीय के प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ सिंह की टीम ने चिनहट के सूगामऊ में विशेश्वर प्रसाद के परिसर में घरेलू बिजली का उपयोग वाणिज्यिक में पाया। अलीगंज के भिंडिया टोला में पांच किलोवाट की बिजली चोरी मिली, यहां भानू प्रताप सिंह द्वारा हास्टल का संचालन किया जा रहा था। रायबरेली के सलोन दस किलोवाट, सुलतानपुर के थाना कादीपुर के मगरावां गांव और सीतापुर के थाना अटरिया ग्राम में भी पांच किलोवाट की अनियमितता पकड़ी। अभियंताओं ने बताया कि सभी बिजली चोरों के कनेक्शन काट दिए गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।