Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

तालाब के किनारे से हटाया जाएगा अतिक्रमण, अवैध रूप से मिट्टी पाटकर कब्जा किया था

सदर तहसील के ग्राम पंड़रीकृपाल निवासी प्रमोद कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि गांव के तालाब पर सात माह पूर्व गांव के ही लोगों ने अवैध रूप से मिट्टी पाटकर कब्जा कर लिया था। शिकायत करने पर बांस-बल्ली हटवा दी गई थी। वहीं प्रशासन ने अब शिकायत का संज्ञान लिया है। जल्द ही अतिक्रमण हटाया जाएगा।

By Raman Kumar Mishra Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 28 Jan 2024 10:24 PM (IST)
Hero Image
यूपी के इस जिले में तालाब के किनारे से हटाया जाएगा अतिक्रमण, अफसरों ने दे दिए आदेश

संसू, गोंडा : सदर तहसील के ग्राम पंड़रीकृपाल निवासी प्रमोद कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि गांव के तालाब पर सात माह पूर्व गांव के ही लोगों ने अवैध रूप से मिट्टी पाटकर कब्जा कर लिया था। शिकायत करने पर बांस-बल्ली हटवा दी गई थी। उक्त भूमि पर अब सीसीरोड बनाकर कब्जा कर लिया गया है। मामले की जांच कराकर अतिक्रमण हटवाने के साथ ही कार्रवाई की मांग की गई है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें