युवक को जिदा जलाने के प्रयास में चार आरोपित गिरफ्तार
दौरान इसी क्षेत्र में पुलिस कर्मियों से मारपीट कर उन्हें जबरिया वाहन में बैठाकर अगवा करने का प्रयास किया गया था। इस मामले को पहले कोतवाल ने दबाने का प्रयास किया लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तब जाकर पुलिस की नींद टूटी। यह सब ऐसे मामले हैं जो पुलिसिग पर सवाल उठा रहे हैं।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 15 May 2019 11:02 PM (IST)
गोंडा: युवक पर पेट्रोल डालकर जिदा जलाने के प्रयास के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। यह दुस्साहसिक घटना कहासुनी के दौरान हुई थी। घायल युवक का इलाज लखनऊ में चल रहा है। वारदात गत मंगलवार की रात कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई थी। मामला दो समुदाय से जुड़े लोगों के बीच का था, इस कारण काफी तनावपूर्ण स्थिति थी। एसपी आरपी सिंह ने शीघ्र मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। साथ ही अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने के लिए पुलिस टीम को लगाया।
बताया गया कि पीड़ित युवक विष्णु गोस्वामी खोरहंसा कस्बे में पिता रामगीर गोस्वामी की पिटाई कर रहा था। इस पर दोनों में विवाद हो रहा था। यह देख वहां पर लोग जुटे हुए थे। पास में खड़े लोगों ने वजह पूछी तो विष्णु से उनका विवाद शुरू हो गया। विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि स्थानीय दबंग युवकों ने पेट्रोल डालकर उसे जला दिया। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि विवाद में कुछ बात ऐसी हुई, जो आरोपितों के दिल को लग गई। इसी के चलते यह घटना हुई। एसपी ने बतया कि खोरहंसा निवासी इमरान, मास्टर उर्फ रमजान, निजामुद्दीन तथा चिश्तीपुर निवासी तुफैल को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही जिस टैंकर से पेट्रोल निकालकर घटना को अंजाम दिया गया, उसे भी जब्त कर लिया गया। घायल युवक के इलाज के लिए पुलिस टीम लखनऊ में है। चंद कदम दूर थी पुलिस चौकी फिर भी हो गई इतनी बड़ी घटना -पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली लेकिन, लाख टके का सवाल यह है कि क्या लोगों में अब पुलिस का डर नहीं रह गया है, जो मामूली सी बात पर इतनी बड़ी वारदात करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। यह घटना तब हुई जब पुलिस चौकी महज चंद कदम दूर है। गत माह चुनाव के दौरान इसी क्षेत्र में पुलिस कर्मियों से मारपीट कर उन्हें जबरिया वाहन में बैठाकर अगवा करने का प्रयास किया गया था। इस मामले को पहले कोतवाल ने दबाने का प्रयास किया लेकिन, जब वीडियो वायरल हुआ तब जाकर पुलिस की नींद टूटी। यह सब ऐसे मामले हैं, जो पुलिसिग पर सवाल उठा रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।