Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gonda News: बहराइच जाना हुआ आसान, 20 किलोमीटर कम हो गया सफर; 28 रुपये किराया भी लगेगा कम

अब बसें ठड़वरिया से सीधे आर्यनगर होते हुए बहराइच जाएगी इससे बहराइच की दूरी 66 किलोमीटर ही पड़ेगा इसलिए रोडवेज ने 20 किलोमीटर का किराया घटाते हुए 92 रुपया कर दिया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल देव ने बताया कि अब 20 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाने से यात्री बच जाएंगेजिससे उन्हें 28 रुपया किराया भी कम देना पड़ेगा ।

By Pawan Mishra Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sun, 17 Mar 2024 02:33 PM (IST)
Hero Image
Gonda News: बहराइच जाना हुआ आसान, 20 किलोमीटर कम हो गया सफर; 28 रुपये किराया भी लगेगा कम

संसू, गोंडा। मिश्रौलिया ओवरब्रिज तैयार होने के बाद अब बहराइच का सफर आसान हो गया है। अतिरिक्त चक्कर लगाने के झंझट से मुक्ति मिलने के कारण रोडवेज ने बहराइच का किराया 28 रुपया घटा दिया है। मिश्रौलिया रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के चलते अब तक बसें चंदवतपुर, कटरा-रामापुर-कौड़िया व आर्यनगर होते बहराइच जा रही थीं।

इसमें यात्रियों को 20 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा था, जिससे बहराइच की दूरी 86 किलोमीटर पड़ रही थी। अतिरिक्त चक्कर को भी जोड़ते हुए रोडवेज 120 रुपये किराया ले रहा था। पुल तैयार होने के बाद रोडवेज ने शनिवार से बहराइच जाने वाली बसों का मार्ग बदल दिया है।

कम हुई दूरी और किराया

अब बसें ठड़वरिया से सीधे आर्यनगर होते हुए बहराइच जाएगी इससे बहराइच की दूरी 66 किलोमीटर ही पड़ेगा, इसलिए रोडवेज ने 20 किलोमीटर का किराया घटाते हुए 92 रुपया कर दिया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल देव ने बताया कि अब 20 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाने से यात्री बच जाएंगे,जिससे उन्हें 28 रुपया किराया भी कम देना पड़ेगा।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर