Move to Jagran APP

Gonda Crime: बदमाशों ने ज्‍वेलरी शॉप में घुसकर लूटे लाखों के जेवरात, नकदी भी छीनी; जान से मारने की दी धमकी

गुड़ाही बाजार स्थित सराफा व्यापारी की दुकान से लाखों के जेवरात और नकदी लूट लिए जाने का मामला सामने आया है। साथ ही व्यापारी को परिवार समेत जान से मारने की धमकी देकर बदमाश फरार हो गए। सराफा व्यापारी गांधी नगर निवासी विश्वनाथ शाह ने कहा कि उसकी सोने चांदी के आभूषण की दुकान गोपी ज्वेलर्स के नाम से गुड़ाही बाजार में संचालित है।

By Amit pandey Edited By: Prateek Jain Updated: Wed, 06 Mar 2024 04:24 AM (IST)
Hero Image
Gonda Crime: बदमाशों ने ज्‍वेलरी शॉप में घुसकर लूटे लाखों के जेवरात, जान से मारने की दी धमकी
संसू, कर्नलगंज (गोंडा)। गुड़ाही बाजार स्थित सराफा व्यापारी की दुकान से लाखों के जेवरात और नकदी लूट लिए जाने का मामला सामने आया है। साथ ही व्यापारी को परिवार समेत जान से मारने की धमकी देकर बदमाश फरार हो गए।

सराफा व्यापारी गांधी नगर निवासी विश्वनाथ शाह ने कहा कि उसकी सोने चांदी के आभूषण की दुकान गोपी ज्वेलर्स के नाम से गुड़ाही बाजार में संचालित है। वह दुकान के अंदर बैठकर हिसाब कर रहा था, उसके साथ एजेंट जितेंद्र कुमार पाठक भी मौजूद थे।

हेलमेट लगाए हुए थे बदमाश

इसी दौरान दो लोग हेलमेट लगाकर दुकान के अंदर आए। जब तक वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उस पर तमंचा सटा दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए दस किलो चांदी, 600 ग्राम सोने के जेवरात और एक लाख 80 हजार रुपये नकद लूट ले गए।

व्यापारी ने बताया कि घटना सोमवार की रात की है। उस दिन बाजार बंदी होने के कारण वह दुकान में बैठकर हिसाब किताब का मिलान कर रहा था। इसी दौरान बदमाश दुकान के अंदर दाखिल हो गए। बदमाशों ने एजेंट जितेंद्र कुमार पर असलहा सटा दिया।

दुकान से लाखों की लूट हुई है। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने पहुंचकर सीसी कैमरे की पड़ताल की। कहा कि शीघ्र ही घटना का राजफाश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  

UP Crime : डीजे बजाने को लेकर बारातियों की पिटाई, पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे ने लिए फेरे

UP News: '10 लाख करोड़ के इन्‍वेस्‍टमेंट से पैदा होंगे 33.50 लाख रोजगार के अवसर', उद्यमियों ने निवेश पर जताया भरोसा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।