Gonda News: बॉर्डर की निगहबानी को बनाए गए 71 बैरियर, चेकिंग के बाद दिया जाएगा प्रवेश
Gonda News लोकसभा चुनाव को पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। नेपाल के रास्ते किसी प्रकार की घुसपैठ न हो इसके लिए मंडल के गोंडा बहराइच व बलरामपुर जिले में 71 बैरियर लगाए गए हैं। आवागमन करने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति की चेकिंग के बाद प्रवेश किया जाएगा। नेपाल से तस्करी को रोकने के लिए भी चेकिंग की जा रही है।
आचार संहिता लगने के बाद की गई कार्रवाई
-
09 आरोपितों पर आचार संहिता उल्लंघन पर के किए गए मुकदमे -
9198 लीटर अवैध शराब बरामद की गई -
27 किलोग्राम गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों की बरामदगी की गई -
60 अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। -
69 अवैध कारतूस बरामद किया गया। -
43 लाख 97 हजार 410 रुपये एफएसटी ने बरामद किया। -
57 लाख 30 हजार 500 रुपये बहराइच में एसएसटी ने बरामद किया।
गोंडा व कैसरगंज में विधानसभा
गोंडा व कैसरगंज में लगाए गए जिले के पुलिस कर्मी
-
1152 पुलिस उप निरीक्षक -
5425 मुख्य आरक्षी/आरक्षी चुनाव को लेकर बाहर से आए सुरक्षा कर्मी -
572 पुलिस उपनिरीक्षक -
6669 पुलिस मुख्य आरक्षी/आरक्षी -
30 कंपनी व छह प्लाटून अर्द्ध सैनिक बल -
चार कंपनी व तीन प्लाटून पीएसी गोंडा व कैसरगंज में मतदान केंद्रों की संख्या -
2418 मतदान केंद्र - 4002 मतदेय स्थल -
372 संवेदनशील मतदान केंद्र -
725 संवेदनशील मतदेय स्थल चिह्नित किए गए हैं। -
71 बैरियर लगाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: विधायक मनोज पांडेय की बढ़ी मुश्किलें, दल बदल कानून के तहत विधायकी खत्म कराएगी सपा; अखिलेश करेंगे कार्रवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।