चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस: हादसे से पहले आई थी धमाके की आवाज... पढ़ें Gonda Train Accident से जुड़ीं 10 बड़ी बातें
लोको पायलट त्रिभुवन ने दावा किया है कि उन्होंने हादसे से पहले धमाके की आवाज सुनी तो इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। ऐसे में रेलवे ने हादसे की जांच में साजिश के एंगल को भी शामिल कर लिया है। मनकापुर में इलाज के दौरान एक यात्री की मौत हो गई। उसकी पहचान भी नहीं हो सकी है। वहीं 30-35 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, गोंडा। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक यात्री की मौत हो गई और 30-35 लोग घायल हो गए, जिनमें पांच को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। हादसा गुरुवार दोपहर दो बजकर 55 मिनट पर मोतीगंज- झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पिकौरा गांव के पास हुआ जब चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए और तीन एसी कोच पलट गए। आइए हादसे से जुड़ा 10 बड़ी बातें जानते हैं।
हादसे से जुड़ी 10 बड़ी बातें
- हादसे में एक की यात्री की मौत हो गई। वहीं, 30-35 लोग घायल हैं।
- रेल सूत्र के अनुसार ट्रेन के लोको पायलट त्रिभुवन ने दावा किया है कि उन्होंने हादसे से पहले धमाके की आवाज सुनी तो इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। रेलवे ने हादसे की जांच में साजिश के एंगल को भी शामिल कर लिया है।
- हादसे में 13 डिब्बे पटरी से उतर गए और तीन एसी कोच पलट गए।
- रेलवे ने घटना की सीआरएस जांच के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
- जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया और करीब 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 20 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं।
- गांव के लोगों ने हादसे के बाद एसी कोच के शीशे तोड़कर यात्रियों को सकुशल निकाल लिया।
- कुछ यात्री दहशत में गश खाकर गिर पड़े जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से मनकापुर व काजीदेवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।
- मनकापुर में इलाज के दौरान एक यात्री की मौत हो गई। उसकी पहचान भी नहीं हो सकी है।
- पांच से अधिक लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है। इसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
- हादसे के बाद यात्री सामान की रखवाली कर रहे थे तो कोई मोबाइल पर अपनों को संदेश बताने में जुटे थे।
लोको पायलट ने क्या बताया?
लोको पायलट के मुताबिक जब ट्रेन गोंडा-झिलाही रेल खंड के पिकौरा गांव के पास से गुजर रही थी, तभी उन्हें तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, खतरे की आंशका पर इमरजेंसी ब्रेक लगाइ गई, इसके बाद डिब्बे पटरी से उतर गए।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि घटना के सिलसिले में हेल्पलाइन नम्बर 8957400965 (लखनऊ), 8957409292 (गोंडा) और 05512209169 (गोरखपुर) जारी किए हैं। ट्रेन के गार्ड के मुताबिक सहायक रेल चालक गौरव की तबियत खराब हो गई, जिन्हें अस्पताल भेजने के लिए कहा गया था। हादसे के बाद चीख चीत्कार मची थी। कुछ यात्री सामान की रखवाली कर रहे थे तो कोई मोबाइल पर अपनों को संदेश बताने में जुटे थे।
ये भी पढ़ें - चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस: हादसे के बाद यात्रियों की सहायता के लिए Helpline Number जारी, इन नंबर्स पर करें कॉल Gonda Train Accident: सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, लोग बोले- AC कोच का बहुत बुरा हाल… Gonda Train Accident: हादसे के बाद लगभग एक दर्जन ट्रेनों के बदले रूट, यहां पढ़ें सूचीमोतीगंज झिलाही के बीच पिकौरा गांव के पास हुए ट्रेन हादसे में एक की मौत हुई है। जबकि, 30-35 यात्रियों के घायल होने का अनुमान है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम में लगी हुई है। सभी यात्रियों को बसों से रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन पर लाया जा रहा है। - नेहा शर्मा, जिलाधिकारी गोंडा