Gonda Train Accident: 14 घंटों में खाली होगा रेलवे ट्रैक, हादसे के चलते छह ट्रेनें निरस्त, 22 का रास्ता बदला
गोंडा में हुए ट्रेन हादसे के बाद ट्रैक को खाली कराने की कवायद शुरू हो गई है। जेसीबी से बोगी हटाई जा रही है। विभागीय सूत्र के अनुसार ट्रैक खाली करने में करीब 14 घंटे लगेंगे इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकेगा। वहीं मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशन के बीच हुए हादसे के चलते छह पैसेंजर ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं जबकि 22 ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है।
संवाद सूत्र, गोंडा। गोंडा में हुए ट्रेन हादसे के बाद ट्रैक को खाली कराने की कवायद शुरू हो गई है। जेसीबी से बोगी हटाई जा रही है। विभागीय सूत्र के अनुसार, ट्रैक खाली करने में करीब 14 घंटे लगेंगे, इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकेगा।
रेल महाप्रबंधक शौम्या माथुर व रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। बताया जाता है ट्रेन की रफ्तार औसतन 80 किलोमीटर है। दुर्घटना के समय ट्रेन 89 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी।
हादसे के चलते छह ट्रेनें निरस्त, 22 का बदला रास्ता
मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशन के बीच हुए हादसे के चलते छह पैसेंजर ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं, जबकि 22 ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है। गुरुवार को गोंडा से चलने वाली गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।गोरखपुर से कल चलने वाली गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी, शुक्रवार को चलने वाली गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर सवारी गाड़ी, गोंडा-नकहा जंगल सवारी गाड़ी, गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी व गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी कल निरस्त रहेंगी। इनके अलावा कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस व गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस के अलावा अन्य 22 ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है।
छह लोगों को किया रक्तदान
घायलों के इलाज के लिए बजरंग दल के विभाग संयोजक शारदा कांत पांडेय ने मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान कराया। उन्होंने कहा कि छह लोगों ने रक्तदान किया है। शुक्रवार को और रक्तदान कराया जाएगा। भाजपा जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी, भाजपा नेता पंकज श्रीवास्तव, संदीप मेहरोत्रा ने घायलों का हालचाल लिया।यह भी पढें: Unnao Accident: एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे वाहन से टकराई स्कॉर्पियो, चूर-चूर हो गई कार; पांच की मौत
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस: हादसे से पहले आई थी धमाके की आवाज... पढ़ें Gonda Train Accident से जुड़ीं 10 बड़ी बातें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।