Move to Jagran APP

रेल यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें, कल से निरस्त रहेंगी 22 ट्रेनें; 20 का मार्ग बदला

आईआरसीटीसी ने उत्तर प्रदेश में 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 20 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। गोरखपुर रेल मार्ग पर नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते यह बदलाव किया गया है। रद्द होने वाली ट्रेनों में छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस भटनी-अयोध्या धाम-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर अनारक्षित निरस्त रहेगी।

By Pawan Mishra Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 01 Sep 2024 09:38 AM (IST)
Hero Image
कल से निरस्त रहेंगी 22 ट्रेनें,20 ने बदला मार्ग
संवाद सूत्र, गोंडा। नाग पंचमी व रक्षाबंधन मनाने घर आए परदेशी अब पुन: महानगरों की ओर लौट रहे हैं, लेकिन इस बीच 22 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं,जिनका संचालन कल दो सितंबर से नहीं होगा।

गोरखपुर रेल मार्ग पर मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों के मध्य नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते छपरा-मथुरा जं.एक्सप्रेस अप व डाउन,छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस अप व डाउन दो से चार,लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अप व डाउन, गोरखपुर-लखनऊ जं.एक्सप्रेस अप व डाउन ,भटनी-अयोध्या धाम-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी अप व डाउन,गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी अप व डाउन,गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी अप व डाउन। 

गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी अप व डाउन व नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी अप व डाउन तीन एवं चार सितंबर, ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी अप व डाउन ,ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस अप व डाउन चार व पांच सितंबर तक निरस्त रहेगी।

इनके अलावा 20 ट्रेनों ने मार्ग बदल दिया गया है, जो यात्रियों की परेशानी का सबब बन सकता है। मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि निर्धारित अवधि के बाद पुन: ट्रेनों का संचालन पूर्ववत होने लगेगा।

इसे भी पढ़ें: यूपी की 93 पंचायतों को जारी होंगी नोटिस, 60 दिनों में देना होगा 20 करोड़ का हिसाब

इसे भी पढ़ें: यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण के नौ अधिकारियों को किया निलंबित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।