Move to Jagran APP

UP Politics: 'कैसरगंज में बारात सजी है, दूल्हा गायब'...बृजभूषण शरण सिंह ने किया व्यंग; टिकट न मिलने पर नाराजगी!

Kaiserganj कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को गोनार्द एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में चुनाव प्रबंधन को लेकर हुई बैठक को संबोधित किया। सांसद ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि बारात सजी है दूल्हा गायब है। मैंने कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में दिन-रात मेहनत किया है तभी कार्यकर्ताओं ने हमें सम्मान दिया है। मैं राजा नहीं हूं बस एक कार्यकर्ता हूं।

By Jagran News Edited By: Swati Singh Updated: Wed, 24 Apr 2024 07:53 PM (IST)
Hero Image
टिकट घोषित न होने पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बोला व्यंग
जागरण संवाददाता, गोंडा। कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को गोनार्द एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में चुनाव प्रबंधन को लेकर हुई बैठक को संबोधित किया। उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई, होइहि सोइ जो राम रचि राखा, को करि तर्क बढ़ावै साखा... कहकर संबोधन शुरू किया।

सांसद ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि बारात सजी है, दूल्हा गायब है। मैंने, कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में दिन-रात मेहनत किया है, तभी कार्यकर्ताओं ने हमें सम्मान दिया है। मैं, राजा नहीं हूं, बस एक कार्यकर्ता हूं।

'हम चुनाव में 53 दिन पीछे'

सांसद ने कहा हम चुनाव में 53 दिन पीछे चल रहे हैं, उस कमी को पूरा करना है। सभी बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी संयोजक व अन्य पदाधिकारी वोटर लिस्ट लेकर मतदाताओं के पास जाएं। मतदाताओं से शत प्रतिशत वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

ये लोग रहे मौजूद

विधायक विधायक बावन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, भवानी भीख शुक्ल, अर्जुन प्रसाद तिवारी, रामजी पंडित, कैलाश नाथ मिश्र व बलदेव राज पासवान ने भी विचार व्यक्त किए। पूर्व प्रमुख राजाराम मिश्र, ज्योति पांडेय, पिंटू सिंह, श्रवण कुमार तिवारी, पवन सिंह, मुन्ना सिंह, भूप सिंह, चुनमुन पासवान उपस्थित रहे।

पहले भी टिकट को लेकर कही ये बात

कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने टिकट मिलने में देरी का ठीकरा पत्रकारों पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि टिकट की चिंता मेरी है। आप लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मेरा टिकट सिर्फ आप लोगों की वजह से घोषित नहीं हो रहा है। मैं भारतीय जनता पार्टी से बड़ा नहीं हूं। हो सकता है मेरे टिकट के पीछे पार्टी की कोई रणनीति हो।

यह भी पढ़ें: ‘हो सकता है मेरे टिकट के पीछे…’ कैसरगंज सीट पर BJP प्रत्याशी की घोषणा में देरी पर बृजभूषण सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।