मल्लिकार्जुन खरगे को मिला बृजभूषण का सपोर्ट, कहा- आ रही सदबुद्धि, मगर राहुल गांधी के अंदर नही है गंभीरता
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के राहुल गांधी पर दिए बयान का समर्थन करते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी में गंभीरता की कमी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सोच-विचार करके बात नहीं करते और जोश में आ जाते हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने यह भी कहा कि राहुल गांधी के पास परिपक्व सलाहकार नहीं हैं।
जागरण संवाददाता, गोंडा। राहुल गांधी सोच विचार करके बात नहीं करते हैं और जोश में आ जाते हैं। राहुल गांधी के पास परिपक्व सलाहकार नहीं है, उनको यह मानना चाहिए कि वह देश व कांग्रेस के बड़े नेता है। राहुल गांधी के अंदर गंभीरता नहीं है और इसीलिए खरगे ने इस सवाल को उठाया है। मैं, मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान का स्वागत करता हूं, कम से कम सदबुद्धि आ रही है।
यह बात कैसरगंज के पूर्व सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने नवाबगंज के स्थित विश्नोहरपुर स्थित आवास पर कही। पूर्व सांसद ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा राहुल गांधी के गारंटी पर उठाए गए सवाल को लेकर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सही सवाल उठाया है, उन्हें धीरे-धीरे सद्बुद्धि आ रही है। जम्मू-कश्मीर से आतंकवादियों का जल्द खात्मा होगा।
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ जारी किए गए फतवे पर पूर्व सांसद ने कहा कि ये गलत है, मुस्लिम धर्म गुरुओं को सोचना चाहिए। अब जैसे हमारे प्रभु श्री राम का वस्त्र देने वाले खानदानी मुस्लिम लोग ही है। दर्जी का काम करते हैं और सिलाई करके देते है। ऐसे हनुमान जी और कनक भवन का वस्त्र है और आप इस तरीके से आप फतवा जारी कर दीजिए तो यह ठीक नहीं है, बाकी यह उनका मामला है।
बयान देने से पहले सोचते नहीं अब मांग रहे सुरक्षा : बृजभूषण
पूर्व सांसद बृजभूषणशरण सिंह ने कहा कि बिहार के एक बाहुबली है जो हर विषय पर बोलते रहते हैं। उन्होंने पहले बोला अब सुरक्षा मांग रहे हैं। बहुत बड़े बाहुबली है जो तीन चार क्विंटल का वजन है उनका। अब मांगने लगे सुरक्षा। क्यों बयान दिए आप। किसी के खिलाफ ईनाम घोषित करने वाले आप कौन होते हैं। अगर दिया है तो झेलो।
वन नेशन वन इलेक्शन की बहुत दिनों से मांग चल रही है। पूर्व सांसद ने कहा जिस तरीके से लगातार दीपोत्सव हो रहा है, रिकार्ड पर रिकार्ड बन रहे हैं। इससे ऐसा लगता है कि एक ऐसा समय आएगा कि दीपोत्सव को देखने के लिए बहुत बड़ी संख्या में बाहर से लाेग आएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा सुझाव है कि जो दर्शन करना चाहते हैं उन्हें रोका न जाएं उन्हें दर्शन का मौका देना चाहिए।
ये भी पढ़ें -
Govardhan Puja 2024: यूपी में गोबर से निर्मित किया 31 फुट का गोवर्धन, निकाली शोभायात्रा; पुलिस फोर्स रही तैनात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।