Move to Jagran APP

UP News: 'मुझे गोली मत मारो', एनकाउंटर के खौफ में तख्ती लटकाए बदमाश ने पुल‍िस के सामने क‍िया सरेंडर

यूपी के गोंडा में लूट के एक मामले में वांछित चल रहे अपराधी ने पुल‍िस के सामने सरेंडर कर द‍िया। युवक अपने गले में तख्‍ती लटकाए था ज‍िसपर ल‍िखा था मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं मुझे गोली मत मारो। युवक पिछले छह महीने से फरार था। सीओ नवीना शुक्ला ने कहा यह अपराधियों में पुलिस के डर का नतीजा है कि वे आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Wed, 30 Aug 2023 09:56 PM (IST)
Hero Image
यूपी के गोंडा में अपराधी पुल‍िस के सामने पहुंचकर क‍िया सरेंडर।
गोंडा, जागरण टीम। लूट के एक मामले में वांछित एक व्यक्ति ने गले में तख्ती लटकाकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। तख्‍ती पर ल‍िखा था, "मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं, मुझे गोली मत मारो।" अधिकारियों ने बताया कि अंकित वर्मा नाम का व्यक्ति पिछले छह महीने से फरार था। सीओ नवीना शुक्ला ने कहा, यह अपराधियों में पुलिस के डर का नतीजा है कि वे आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

'मैं सरेंडर करने आया हूं, मुझे गोली मत मारो'

अंक‍ित वर्मा गले में तख्ती लटकाकर छपिया थाने पहुंचा और चिल्लाकर कहा, ''मैं सरेंडर करने आया हूं, मुझे गोली मत मारो।'' पुलिस अधिकारी ने कहा कि तख्ती पर भी उसकी लिखावट में यही संदेश लिखा था।

बंदूक की नोंक पर लूट की वारदात को द‍िया था अंजाम  

महुली खोरी गांव के अमरजीत चौहान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था क‍ि 20 फरवरी को मोटरसाइकिल पर कॉलेज से लौटते समय पिपराही पुल के पास दो लोगों ने उन्हें रोका और बंदूक की नोंक पर उनकी बाइक, मोबाइल फोन और पर्स लूट लिया। इस मामले में डकैती का मामला दर्ज किया गया और जांच के दौरान अंकित वर्मा और एक अन्य व्यक्ति का नाम सामने आया।

पुल‍िस ने घोषि‍त क‍िया था 20 हजार रुपये का इनाम  

सीओ नवीना शुक्ला ने कहा, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने उनकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। थाना प्रभारी सुरेश कुमार वर्मा ने कहा कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले अपराधी के आत्मसमर्पण को पुलिस 'बड़ी उपलब्धि' बता रही है।

जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

उधर, खरगूपुर पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोपित ओरीपुरवा भटपी के नानबाबू को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपने परिवारीजन के साथ मिलकर गांव के ही विपक्षी पर हमला कर घायल कर दिया था। छप्पर के घर में आग भी लगा दी थी। उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव ने टीम के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।