Move to Jagran APP

UP Politics : सांसद बृृजभूषण शरण ने बयां किया दर्द; बोले- किससे मन की बात कहूं मैं, सुनने को तैयार कौन है

UP Politics नो एंट्री का दर्द सबसे ज्यादा अयोध्या के व्यापारी झेल रहे हैं। किससे मन की बात कहूं मैं सुनने को तैयार कौन है...? उन्होंने ये भी कहा कि होटल में पांच प्रतिशत तो टेंट पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगती है जो अन्याय है । उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से समझौता बिल्कुल न करें।नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने कहा कि गुणवत्ता से समझौता न करें।

By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Sat, 19 Aug 2023 06:39 PM (IST)
Hero Image
UP Politics : सांसद ब्रजभूषण ने बयां किया दर्द; बोले- किससे मन की बात कहूं मैं
जासं, गोंडा : रायल पैराडाइज में गोंडा टेंट एंड कैटर्स संगठन ने व्यापारियों के प्रांतीय महासम्मेलन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि व कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह रहे।

कैसरगंज सांसद ने कहा सबसे पहले मैं प्रदेश के व्यापारियों को बधाई देता हूं। पूरे प्रदेश के व्यापारी गोनर्द की धरती पर इकट्ठा हुए हैं ये हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है। गौतम बुद्ध ने तपस्या की थी, महाकवि तुलसीदास, महाकवि पतंजलि का भी जन्म इसी धरती पर हुआ है।

अयोध्या के व्यापारी नो एंट्री का दर्द झेल रहे : सांसद

नो एंट्री का दर्द सबसे ज्यादा अयोध्या के व्यापारी झेल रहे हैं। किससे मन की बात कहूं मैं, सुनने को तैयार कौन है...? उन्होंने ये भी कहा कि होटल में पांच प्रतिशत तो टेंट पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगती है, जो अन्याय है । उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से समझौता बिल्कुल न करें।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने कहा कि गुणवत्ता से समझौता न करें। आपको शुरू में जरूर नुकसान होगा, लेकिन बाद में इसका फायदा होगा। संचालन मनीष तिवारी ने किया। नवीन अग्रवाल, पवन तलवार, अरिहंत जैन, उदयशंकर, मुद्रित तागड़ी, सोनू,राजू, मीडिया प्रभारी रिशु सिंधी, प्रखर तिवारी, ओमी ठककुर, मनीष तिवारी, बंटी बाधवानी, विक्रम कृपलानी, शाहिद अली रिजवान, सदन लाल, संगम रावत, रफीक, मेंहदी, महेश वर्मा उपस्थित रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।