गांवों में बज गई पंचायत उपचुनाव की रणभेरी
तमवनपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपप
गोंडा : पंचायत चुनाव का सेमीफाइनल माने जाने वाले उपचुनाव की अधिसूचना शनिवार को जारी हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने नवाबगंज के बहादुरा में प्रधान व 15 सदस्यों जबकि इटियाथोक, कर्नलगंज, परसपुर, कटराबाजार व वजीरगंज में प्रधान के पद के लिए उप चुनाव की अधिसूचना जारी की। अन्य ब्लॉकों में सदस्य ग्राम पंचायत के 92 पदों पर उपचुनाव कराया जाएगा। प्रधान के छह व सदस्य के 107 पद के लिए मतदाता अपना प्रतिनधि चुनेंगे। इसके लिए आरओ व एआरओ की तैनाती कर दी गई है। नामांकन 23 जनवरी को शुरू होगा। जबकि मतदान के लिए पांच फरवरी की तिथि तय की गई है। इनसेट
पंचायत चुनाव/उपचुनाव के कार्यक्रम