Move to Jagran APP

गांवों में बज गई पंचायत उपचुनाव की रणभेरी

तमवनपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपप

By JagranEdited By: Updated: Sat, 18 Jan 2020 10:42 PM (IST)
Hero Image
गांवों में बज गई पंचायत उपचुनाव की रणभेरी

गोंडा : पंचायत चुनाव का सेमीफाइनल माने जाने वाले उपचुनाव की अधिसूचना शनिवार को जारी हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने नवाबगंज के बहादुरा में प्रधान व 15 सदस्यों जबकि इटियाथोक, कर्नलगंज, परसपुर, कटराबाजार व वजीरगंज में प्रधान के पद के लिए उप चुनाव की अधिसूचना जारी की। अन्य ब्लॉकों में सदस्य ग्राम पंचायत के 92 पदों पर उपचुनाव कराया जाएगा। प्रधान के छह व सदस्य के 107 पद के लिए मतदाता अपना प्रतिनधि चुनेंगे। इसके लिए आरओ व एआरओ की तैनाती कर दी गई है। नामांकन 23 जनवरी को शुरू होगा। जबकि मतदान के लिए पांच फरवरी की तिथि तय की गई है। इनसेट

पंचायत चुनाव/उपचुनाव के कार्यक्रम

-23 व 24 जनवरी को नामांकन सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक।

-27 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच सुबह दस बजे से कार्य समाप्ति तक।

-28 जनवरी को नामांकन पत्रों की वापसी सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक।

-28 जनवरी को उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन दोपहर तीन बजे से।

-03 फरवरी को मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

-05 फरवरी को ब्लॉक मुख्यालयों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी।

प्रधान पद के आरक्षण की स्थिति

विकासखंड ग्राम पंचायत आरक्षण

नवाबगंज बहादुरा अनुसूचित जाति

इटियाथोक सिघवापुर अन्य पिछड़ा वर्ग

कर्नलगंज गुमदहा अन्य पिछड़ा वर्ग

परसपुर करनपुर अन्य पिछड़ा वर्ग

कटराबाजार मथुरा अनारक्षित

वजीरगंज नौबस्ता महिला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।