800 मीटर दौड़ में पूनम और विवेक रहे प्रथम
बलरामपुर व बहराइच के लिए भी उपयोगी
गोंडा : राजकीय पालीटेक्निक में वार्षिक खेलकूद व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। 800 मीटर दौड़ में पूनम व विवेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में विवेक शुक्ल प्रथम, सतीश यादव द्वितीय व सुशील मिश्र तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में पूनम यादव ने पहला, काजल यादव ने दूसरा व अंजली जायसवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में पूनम यादव प्रथम, सरगम राणा द्वितीय व आशू पटेल तृतीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में राहुल कुमार भारती ने प्रथम, अखिलेश ने द्वितीय व सुधांशु सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन केके सोनी ने किया। प्रधानाचार्य प्रमथेश सहाय, क्रीड़ाधिकारी संदीप त्रिपाठी, अर्जुन सिंह व रंजीत प्रकाश राव मौजूद रहे। वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग की मंडल स्तरीय बास्केट बाल तथा हैंडबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर की टीम ने प्रतिभाग नहीं किया। जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय मोकलपुर की टीम विजेता रही। बालिका टीम में प्रिया पांडेय, खुशी, अनामिका, हर्षिता, मधु, बिट्टू, शिपी मौर्या, वैष्णवी, स्नेहा, प्रकृति, मोहिनी, निहारिका, आंचल व ऋचा का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। बालक वर्ग में शिवा शुक्ल, राजधर त्रिवेदी, शिवांश शुक्ल, सत्येंद्र, अमरेंदर, रघुनाथ, समर, आकर्ष, शिवाधर, सुधांशु, दिव्यांशु, गौरव, विपिन गुप्ता, सूरज शुक्ल व सूरज चौधरी का चयन किया गया है। निर्णायक मंडल के जगदीश ओझा, वीर विक्रम सिंह, अरुण श्रीवास्तव, दिव्यांश सिंह व जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह ने खिलाड़ियों का चयन किया है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पल्टूराम ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।