Ration Card: यूपी के इस जिले में 14 लाख लाभार्थियों की E-KYC अधूरी, सत्यापन न होने पर नहीं मिलेगा राशन
Ration Card E-KYC गोंडा जिले में गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन ले रहे 14 लाख से अधिक लाभार्थियों की ई-केवाईसी नहीं हो पाई है। शासन ने इसी माह तक यह कार्य पूरा करने का निर्देश दिया था लेकिन क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों और पूर्ति निरीक्षकों की लापरवाही के कारण कोटेदार इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इससे ई-केवाईसी कराने गए लाभार्थियों को लौटना पड़ रहा है।
संवाद सूत्र, गोंडा। गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन ले रहे 14 लाख से अधिक लाभार्थियों की ई-केवाईसी नहीं हो पाई है,जबकि शासन ने इसी माह तक यह कार्य हर हाल में पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया था। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों व पूर्ति निरीक्षकों के शिथिल पर्यवेक्षण के चलते कोटेदार इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, जिससे ई केवाईसी कराने गए लाभार्थियों को लौटना पड़ रहा है।
विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का यही हाल रहा तो फिर इसका खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ सकता है,जिसमें उनका नाम लाभार्थियों की सूची कट जाने व राशन रुक जाने की आशंका जताई जा रही है। पूर्ति विभाग से गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ जरूरतमंदों की जगह अपात्रों को मिल रहा है।
कोटेदार कर रहे परेशान
ऐसे लोगों की छंटनी के लिए सरकार प्रत्येक लाभार्थी के सत्यापन के लिए ई-केवाईसी अभियान चला रही है, लेकिन इसमें पूर्ति विभाग के साथ अधिकारियों की लापरवाही ने अड़ंगा लगा दिया है। दो माह से चल रहे ई केवाईसी की राह में खराब नेटवर्क, लाभार्थियों के अधूरे आधार व कोटेदारों की लापरवाही का रोड़ा है,जो सरकार की मंशा पर पानी फेर रही है।हालत यह है कि कहीं नेटवर्क नहीं रहता है,तो कही लाभार्थियों के आधार में बायोमेट्रिक ही अपडेट नहीं है,जिससे उनका अंगूठा नही लग पा रहा है। यह सब भी ठीक हो तो कोटेदारों की मनमानी लाभार्थियों को बैरंग लौटा रही है,जिस पर अधिकारी लगाम नहीं लगा पा रहे हैंं।
जिले में बने कुल राशनकार्ड-601206
मुफ्त राशन ले रहे लाभार्थी- 2660614
ईकेवाईसी करा चुके लाभार्थी-1267697
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।