डीएम सुन रही थीं लोगों की फरियाद, इतने में चली गई दफ्तर की लाइट; गुस्सा आया और बिजली विभाग के अफसरों को...
बिजली विभाग तहसील में खराबी खोज ही रहा था तभी बिजली के चैंबर से चिंगारी निकलने लगी। जनरेटर मंगाया गया लेकिन वह दो घंटे नहीं चल सका। अंदर अधिकारी इन्वर्टर से पंखा चलाकर शिकायत सुन रहे थे जबकि फरियादी बरामदे में पसीने से तरबतर दिखे। यहां 117 शिकायतें आईं लेकिन निस्तारण एक भी शिकायत का नहीं हो सका। एसडीएम भारत भार्गव सीओ चंद्रपाल शर्मा व तहसीलदार मनीष कुमार उपस्थित रहे।
जागरण टीम, गोंडा : सुबह के 11 बज रहे थे। कर्नलगंज तहसील सभागार में फरियादियों की लाइन लगी हुई थी। 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान में अफसर व फरियादी पसीने से तरबतर नजर आए। सुनवाई के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। अफसरों ने लो-वोल्टेज की समस्या बताई।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता बिजली को फटकार लगाई, इसके बाद एसडीएम के कक्ष में डीएम व एसपी विनीत जायसवाल ने जन शिकायतों की सुनवाई की। बिजली विभाग तहसील में खराबी खोज ही रहा था तभी बिजली के चैंबर से चिंगारी निकलने लगी। जनरेटर मंगाया गया लेकिन वह दो घंटे नहीं चल सका।
अंदर अधिकारी इन्वर्टर से पंखा चलाकर शिकायत सुन रहे थे जबकि, फरियादी बरामदे में पसीने से तरबतर दिखे। यहां 117 शिकायतें आईं, लेकिन निस्तारण एक भी शिकायत का नहीं हो सका। एसडीएम भारत भार्गव, सीओ चंद्रपाल शर्मा व तहसीलदार मनीष कुमार उपस्थित रहे। गोंडा सदर तहसील में मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील, डीआइजी एपी सिंह, सीडीओ एम. अरून्मोली ने शिकायतों की सुनवाई करके संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। यहां छह अधिकारी अनुपस्थित मिले। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।