Tirupati Laddu Controversy: लड्डू मामले में बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, योगी सरकार से कर दी ये मांग
तिरुपति के लड्डू मामले में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि तिरुपति का लड्डू ही क्यों और जांच करा लो। यूपी में पूजा घी बिक रहा है तिल का तेल बिक रहा है। जांच कराओ न। उन्होंने यूपी सरकार से घी व तेल का जांच कराने की मांग की है।
जागरण संवाददाता, गोंडा। मैं, तो दो वर्ष से कह रहा हूं, कोई मान ही नहीं रहा है। तिरुपति का लड्डू ही क्यों, और जांच करा लो। उत्तर प्रदेश में जितने घी बिक रहे हैं। एक श्रीमान जी का मैंने नाम लिया था, बाबाजी का, उन्होंने तो हमारे ऊपर मुकदमा ठोंक दिया। यह बात भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नवाबगंज के विश्नोहरपुर स्थित आवास पर बातचीत के दौरान कही।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ''मैं, धन्यवाद देता हूं कि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री का कलेजा था, जिसने जांच कराया। यहां (यूपी) भी कलेजा होना चाहिए, जांच कराना चाहिए। पूर्व सांसद ने कहा कि यूपी में पूजा घी बिक रहा है, तिल का तेल बिक रहा है, जरा एक बार जांच कराओ न। उन्होंने यूपी सरकार से घी व तेल का जांच कराने की मांग की है।''
पूर्व सांसद ने सुनी समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन
पूर्व सांसद ने गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती से आए समर्थकों व पब्लिक की समस्याए सुनीं और संबंधित अधिकारियों से समाधान कराने का आश्वासन दिया। उर्दी गोंडा के कुलदीप शुक्ल ने पूर्व सांसद को स्मृति चिन्ह भेंट किया। सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि संजीव सिंह, सोनू सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डा. सतेंद्र सिंह, पिंटू सिंह, पिंकल सिंह, परमेश्वर सिंह, शान उपस्थित रहे।यह भी पढ़ें: Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलाने पर भड़के साधु-संत, कड़ी कार्रवाई की मांगयह भी पढ़ें: Tirupati Balaji में 200 साल पहले शुरू हुई प्रसाद बांटने की परंपरा, लड्डूओं से पहले लगता था इस खास चीज का भोग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।