Move to Jagran APP

Transfer: यूपी के इन जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 50 से अधिक पुलिस अधिकारियों का तबादला

Transfer In UP उत्तर प्रदेश गोंडा जिले में तीन वर्ष या उससे अधिक अवधि से तैनात कटराबाजार के थानाध्यक्ष समेत 59 उप निरीक्षक व निरीक्षकों का गैरजनपद तबादला हो गया है। गोंडा के 19 उप निरीक्षक व निरीक्षक मंडल के दूसरे जिलों में भेजे गए हैं जबकि बहराइच बलरामपुर व श्रावस्ती में तैनात 20 इंस्पेक्टर को गोंडा में तैनाती मिली है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 01 Oct 2023 03:04 PM (IST)
Hero Image
यूपी के इन जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 50 से अधिक पुलिस अधिकारियों का तबादला
संवाद सूत्र, गोंडा : उत्तर प्रदेश गोंडा जिले में तीन वर्ष या उससे अधिक अवधि से तैनात कटराबाजार के थानाध्यक्ष समेत 59 उप निरीक्षक व निरीक्षकों का गैरजनपद तबादला हो गया है। गोंडा के 19 उप निरीक्षक व निरीक्षक मंडल के दूसरे जिलों में भेजे गए हैं, जबकि बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती में तैनात 20 इंस्पेक्टर को गोंडा में तैनाती मिली है।

लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत शासन ने हाल ही में पुलिस कर्मियों के लिए स्थानांतरण नीति जारी की है, इसके तहत तीन वर्ष या उससे अधिक अवधि से एक ही जिले में तैनात पुलिस कर्मियों को गैरजनपद स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: सद्दाम के मददगार निकले प्लाईवुड कारोबारी, कॉल डिटेल से पुलिस को पांच लोगों की कुंडली हाथ लगी

इस फैसले में उन पुलिस कर्मियों को भी शामिल किया गया है, जिनकी तैनाती की अवधि 31 मई 2024 को तीन वर्ष पूरी हो रही है।

डीआइजी देवीपाटन परिक्षेत्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मंडल के चारों जिलों के 59 निरीक्षकों का तबादला किया है, इस तबादले में कटराबाजार थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय, इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज, खोंड़ारे थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा समेत जिले के 18 उप निरीक्षक व निरीक्षकों को मंडल के दूसरे जिलों में स्थानांतरित किया गया है।

इनसेट किसे कहां मिली नई तैनाती

गोंडा में तैनात इंस्पेक्टर अनंत कुमार सिंह, अभिनव प्रताप सिंह, दिलीप कुमार सिंह, करुणाकर पांडेय, राकेश कुमार सिंह, रमेश रावत, राम प्रकाश यादव, सुरेश कुमार वर्मा, संदीप सिंह, संतोष कुमार सरोज, संतोष कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह यादव व प्रदीप कुमार सिंह व उप निरीक्षक अश्विनी कुमार राय को बहराइच, अशोक सिंह, गोविंद कुमार, महिला इंस्पेक्टर पूनम यादव व संतोष कुमार यादव को बलरामपुर व अतिउल्लाह अंसारी को गोंडा से श्रावस्ती भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: UP के हस्तिनापुर से कांग्रेस की दावेदार थीं अर्चना गौतम, फिर क्यों पार्टी से धक्के मार कर निकाला गया बाहर?

बहराइच से अमित कुमार तिवारी, राम दवन, पंकज कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, विजय कुमार पांडेय, सुरेशचंद्र पांडेय, हेमंत कुमार, अरुण कुमार त्रिगुनायक, संतोष कुमार सिंह, अरविंद कुमार व राधेश्याम यादव को गोंडा, अजय कुमार सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह, शैलेश सिंह, मुकेश कुमार सिंह, मो. अफजल खान, श्री प्रकाश त्रिपाठी, संतोष कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह, सर्वेंद्रनाथ को बलरामपुर, श्यामदेव, राजेंद्र प्रसाद यादव व ज्ञानेंद्र पांडेय को श्रावस्ती भेजा गया है।

बलरामपुर से शंभू सिंह, हरिश्चंद्र भारती, राजकुमार यादव, राजकुमार सरोज, अरुण कुमार, श्यामलाल यादव को गोंडा, जयदीप कुमार दुबे, कुलदीप कुमार त्रिपाठी, सर्वेश सिंह, आलोक कुमार सिंह, संजय प्रताप सिंह को बहराइच, विद्यासागर को श्रावस्ती भेजा गया है। श्रावस्ती से सुरेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार शुक्ल व रामपाल यादव को गोंडा में तैनाती मिली है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।