मुफ्त राशन ले रहे यूपी के 11 लाख लोगों के लिए राहत भरी खबर, ई-केवाईसी के लिए मिला और समय
Ration Card e-KYC गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन ले रहे 11 लाख लोगों के लिए बड़ी खबर है। अब वह दिसंबर तक ई-केवाईसी करा सकेंगे। पहले यह अवधि सितंबर तक थी। सत्यापन अभियान में अब तक 26 लाख में से केवल 15 लाख लोगों की ही ई-केवाईसी हो पाई है। वहीं गांव-गांव कोटेदारों के जरिए चल रहे ई-केवाईसी (सत्यापन) कर अपात्रों को चिह्नित किया जा रहा है।
संसू, जागरण गोंडा। Ration Card e-KYC: गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन ले रहे 11 लाख लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब वह दिसंबर तक ई-केवाईसी करा सकेंगे जबकि यह अवधि पहले सितंबर तक तय की गई थी।
गरीब कल्याण अन्न योजना में अपात्रों के शामिल हो जाने के चलते पूर्ति विभाग ने सत्यापन अभियान शुरू किया है। गांव-गांव कोटेदारों के जरिए चल रहे ई-केवाईसी (सत्यापन) कर अपात्रों को चिह्नित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Roorkee News: बाइक सवारों को बस ने 40 मीटर घसीटा, SSP ने दोनों को भिजवाया अस्पताल... मगर नहीं बच सकी जान
लाभार्थियों के शत प्रतिशत सत्यापन के लिए शासन ने सितंबर तक अंतिम अवधि तय की थी। इसे देखते हुए पूर्ति विभाग ने काेटेदारों के जरिए लाभार्थियों पर सख्ती बढ़ा दी थी।
15 लाख लोगों की ही ई-केवाईसी हो पाई
वह लाभार्थियों को निर्धारित अवधि में ई-केवाईसी न करने पर राशन न मिलने का मैसेज भेज रहे थे। इसके बावजूद 26 लाख लाभार्थियों में केवल 15 लाख लोगों की ही ई-केवाईसी हो पाई है। अब भी 11 लाख लोग बाकी हैं,लेकिन उनकी ई-केवाईसी नही हो पा रही थी। कारण, कभी कोटेदारों की ई पास मशीन में नेटवर्क नहीं रहता था तो कुछ लाभार्थियों के आधारकार्ड में खामियां थीं।यह भी पढ़ें- रिश्तेदार का घर कब्जाने को मां-बेटी ने रची तगड़ी साजिश, झूठे केस में फंसाने के लिए ईट से फोड़े अपने सिरकुछ लाभार्थी बाहर होने के चलते ई-केवाईसी नहीं कर पा रहे थे,जिसके चलते शत प्रतिशत ई-केवाईसी हो पाने की उम्मीद नहीं दिख रही थी। यही नहीं आधार सही कराने के लिए आधार संशोधन केंद्रों व डाकघरों पर भीड़ जुट रही थी।
लोगों की इस परेशानी को देखते हुए शासन ने अब ई-केवाइसी की तिथि सितंबर से बढ़ाकर अब दिसंबर कर दी है, जिससे छूटे हुए 11 लाख लोगों को राहत मिली है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ई-केवाईसी की तिथि अब दिसंबर तक
मुफ्त राशन ले रहे लाभार्थियों के सत्यापन की अवधि (ई-केवाईसी की तिथि) अब सितंबर से बढ़ाकर दिसंबर कर दी गई है। सत्यापन अवधि तीन माह बढ़ने के बाद अब मुफ्त खाद्यान्न ले रहे लाभार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है,वह दिसंबर के भीतर कभी भी मौका निकालकर ई-केवाईसी करा लें। - कृष्ण गोपाल पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी