Move to Jagran APP

UP Crime : डीजे बजाने को लेकर बारातियों की पिटाई, पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे ने लिए फेरे

अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थता जताई तो आरोपित बसन्त कुमार व उसके माता-पिता ने शादी करने से मना कर दिया जबकि कार्ड वितरित हो चुके थे। कारीगर व अन्य सामानों की बुकिंग हो चुकी थी। बेटी का रोरोकर हाल बेहाल है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा कि बसन्त कुमार उसके पिता राजेंद्र निषाद व उसकी माता नाम अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Amit pandey Edited By: Mohammed Ammar Published: Fri, 01 Mar 2024 09:38 PM (IST)Updated: Fri, 01 Mar 2024 09:38 PM (IST)
डीजे बजाने को लेकर बारातियों की पिटाई, पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे ने लिए फेरे

संसू, झंझरी (गोंडा) : गुरुवार की रात डीजे बजाए जाने को लेकर बारातियों की पिटाई की गई। इसमें छह से अधिक लोग घायल हो गए। गाड़ी,डीजे व कैमरा तोड़ दिया गया। दो घंटे से अधिक हंगामा हुआ, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर आरोपित भाग निकले। पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे ने फेरे लिए। दूल्हे के चाचा राजकुमार निवासी कलवारी सर्वजीतपुरवा थाना कटरा बाजार ने आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

दी गई तहरीर में कहा कि उसके भतीजे संदीप कुमार की शादी मोतीगंज के छजवा नैकी बाजार निवासी आज्ञाराम की बेटी के साथ तय थी। गुरुवार को बारात आई थी। रात में द्वारपूजा की तैयारी हो रही थी। इसी दौरान आठ नौ लोग आए और डीजे बजाने को लेकर कहासुनी करने लगे।।बारातियों ने कहा कि द्वारपूजा के बाद डीजे बंद कर दिया जाएगा। इस पर वे लोग आक्रोशित होकर पिटाई करने लगे। लाठी-डंडे व सरिया से बारातियों पर हमला कर दिया। इसमें कई बाराती घायल हो गए।

हीरा लाल के सोने की चैन गायब हो गई और उनका पैर भी टूट गया। डीजे, गाड़ी व कैमरा तोड़ दिया गया। रास्ते में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर दी गई इससे बाराती भाग भी न सकें। डायल 112 पर फोन किया गया। इसके बाद सायरन बजाती पुलिस की गाड़ी दिखाई दी तो घराती फरार हो गए।

थोड़ी देर बाद मोतीगंज थाने की पुलिस भी पहुंच गई। इसी बीच बाराती डर की वजह से वापस चले गए। आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरदस्ती दूल्हे को घर भेजकर फेरा करवा दिया। बाकी लोगों को पुलिस थाने ले आई। मोबाइल फोन में घटना की वीडियो रिकार्डिंग व फोटो थी जिसे पुलिस ने डिलीट करवा दिया।

बाद में दूल्हे को थाने बुलाकर उन लोगों को घर वापस भेजा दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष मोतीगंज राम भवन पासवान ने कहा कि मौके पर पहुंचकर शादी की रस्म पूरी कराई गई है। मारपीट के दौरान घायल हुए पीड़ितों को थाने पर बुलाया गया है। उनका चिकित्सीय परीक्षण कराकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

वर पक्ष ने शादी से किया इन्कार

एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी गई तहरीर में कहा कि उसने छह माह पूर्व अपनी बेटी की शादी भोपतपुर के मजरे बाबा पुरवा निवासी बसन्त कुमार से तय की थी। दोनों पक्षों की मौजूदगी में विवाह के लिए आठ मार्च की तारीख तय की थी। गुरुवार की शाम आरोपित बसन्त कुमार ने मोबाइल फोन पर दो लाख रुपये नगद व चारपहिया की मांग की।

अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थता जताई तो आरोपित बसन्त कुमार व उसके माता-पिता ने शादी करने से मना कर दिया जबकि कार्ड वितरित हो चुके थे। कारीगर व अन्य सामानों की बुकिंग हो चुकी थी। बेटी का रोरोकर हाल बेहाल है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा कि बसन्त कुमार, उसके पिता राजेंद्र निषाद व उसकी माता नाम अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.