Move to Jagran APP

UP News : भाड़े के ठेले पर पत्नी को लेटाकर जा रहा था पति, लोगों ने पूछी वजह - तो बोला 300 रुपये में...

थक हार कर गांव से 300 रूपया में पतराज का ठेला भाड़े पर लेकर नवाबगंज सीएचसी लगभग 2 घंटे में पहुंचा। पहले वह अपने पत्नी का इलाज गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल से करवा रहे थे। रूपया की कमी होने के नाते अब वह अपने पत्नी का इलाज नवाबगंज सीएचसी से करवा रहा है। चिकित्सक ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर शरीर में खून की कमी बताया है।

By Amit pandey Edited By: Mohammed Ammar Published: Tue, 27 Feb 2024 04:20 PM (IST)Updated: Tue, 27 Feb 2024 04:20 PM (IST)
15 किमी ठेले पर लादकर मरीज को लेकर पहुंचाया सीएचसी

संसू, नवाबगंज (गोंडा) तरबगंज के ग्राम पंचायत घांचा के मजरे शुकुल पुरवा निवासी बिट्टन की दिमागी हालात ठीक न होने से उसका इलाज चल रहा है। पति झगरू गांव में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है।

उन्होंने बताया उसकी पत्नी बिस्तर पर बैठे बैठे अचानक से नीचे गिरकर वह बेहोश हो जाती है। मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे उसकी पत्नी बिट्टन बिस्तर पर बैठी हुई थी अचानक से गिरकर बेहोश हो गई। तभी से लगातार एंबुलेंस के लिए फोन मिलाने का प्रयास करता रहा लेकिन, फोन नहीं मिला।

2 घंंटे में पहुंचा अस्पताल  

थक हार कर गांव से 300 रूपया में पतराज का ठेला भाड़े पर लेकर नवाबगंज सीएचसी लगभग 2 घंटे में पहुंचा। पहले वह अपने पत्नी का इलाज गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल से करवा रहे थे। रूपया की कमी होने के नाते अब वह अपने पत्नी का इलाज नवाबगंज सीएचसी से करवा रहा है। चिकित्सक ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर शरीर में खून की कमी बताया है।

इनसेट:- पीड़ित पति झगरू ने बताया उसके माता-पिता की मृत्यु तीन वर्ष पहले हो चुकी है। उसके पास तीन बीघा खेत है कोई भाई बहन नहीं है। घर में राहुल, साहुल, साहिल व बेटी सन्नी है। पत्नी के बीमारी की हालात में दस वर्षीय बेटी सन्नी उसका भोजन बनाने में सहयोग करती है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.