Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अस्पताल में डॉक्टर की ड्रेस पहनकर घूम रही थी एक लड़की, अधिकारी की पड़ गई नजर- पकड़े जाने पर दे दिया यह ऑफर

मुख्य चिकित्साधीक्षक डा.देवेंद्र सिंह ने बताया कि मरीजों से रुपये मांगे जाने की उन्हें जानकारी मिली तो उन्होंने उसे अस्पताल से बाहर निकलवा दिया। कुछ देर बाद वह दोबारा यूनिफार्म पहनकर अस्पताल पहुंच गई। मरीजों को चढ़ाए जा रहे ग्लूकोज की ड्रिप निकालने लगी। मरीजों की शिकायत पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। सीएमएस ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

By Raman Kumar Mishra Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 27 Jan 2024 10:40 PM (IST)
Hero Image
मरीजों से वसूली करने वाली युवती को सीएमएस ने पकड़ा

संसू, गोंडा : महिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी का यूनिफार्म पहनकर मरीजों से जांच व इलाज कराने के नाम पर रुपये ऐंठने वाली युवती को पकड़ लिया गया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा.देवेंद्र सिंह ने बताया कि मरीजों से रुपये मांगे जाने की उन्हें जानकारी मिली तो उन्होंने उसे अस्पताल से बाहर निकलवा दिया।

कुछ देर बाद वह दोबारा यूनिफार्म पहनकर अस्पताल पहुंच गई। मरीजों को चढ़ाए जा रहे ग्लूकोज की ड्रिप निकालने लगी। मरीजों की शिकायत पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। सीएमएस ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें