Fake Currency वहीं पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। पुलिस काफी समय से आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसको लेकर कई बार आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल भी बिछाया गया। अब पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी मिली है। वहीं आरोपियों के पास से फेक करंसी बरामद हुई है।
संसू, जागरण कर्नलगंज (गोंडा) पांच लाख रुपये के नकली नोट के साथ दो आरोपितों को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने सोमवार को गोंडा-लखनऊ हाईवे पर स्थित पशु बाजार के हनुमान मंदिर से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो मोबाइल व एक बाइक बरामद हुई है। नोट की खेप कहां से लाकर किसे देने की तैयारी थी, इसके बारे में जानकारी जुटा रही है। सूत्र के मुताबिक नकली नोट की खेप काफी दिनों से जिले में आ रही थी।
गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस काफी दिनों से गिरोह के सदस्यों के पकड़ने के लिए जाल बिछा रही थी। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के मुताबिक गोंडा-लखनऊ हाईवे स्थित पशु बाजार के हनुमान मंदिर के पीछे संदिग्ध लोगों के एकत्र होने की सूचना मिली थी। इस पर छापेमारी की गई। दो लोगों को मौके पर घेर कर पकड़ लिया गया। इनके पास से पांच लाख रुपये बरामद किए हुए।
पैसे दोगुना करने का लालच देकर चलाते थे नकली नोट
पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम प्रिंस प्रकाश तिवारी निवासी टनटनवापुर थाना उमरीबेगमगंज व दूसरे ने सत्यम तिवारी निवासी परसपुर पूरे तिवारी बताया। इनके पास से 200-200 के दो लाख व 100-100 तीन लाख नोट की गड्डी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह लोग नकली गड्डी के ऊपर व नीचे एक- एक असली नोट लगा देते हैं।
लोगों को उनके पैसे दोगुणा करने का लालच देकर उनसे असली रुपये लेकर फरार जाते हैं। कोतवाल ने कहा कि प्रिंस तिवारी पर चार मुकदमा हैं। गैंगस्टर की कार्रवाई पहले से की जा चुकी है। सत्यम उर्फ सत्येंद्र पर भी मुकदमा दर्ज है।
यह भी पढ़ें : UP Crime : 'तेरे ऊपर हम मुकदमा दर्ज करवाएंगे', इतना डर गया युवक कर लिया सुसाइड- नोट में लिखकर गया यह बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।