खेत की किलेबंदी के लिए नौ बार लगाई फरियाद, फिर मिला आश्वासन
नवाबगंज के किसान ने संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम को सुनाई पीड़ा राजस्व कर्मियों की मनमानी से तहसील के चक्कर लगा रहे किसान
By JagranEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2022 11:39 PM (IST)
तरबगंज (गोंडा) : सुबह के करीब 11 बज रहे थे। तरबगंज तहसील सभागार से लेकर बाहर तक फरियादियों की लंबी लाइन लगी हुई थी। उमस भरी गर्मी से बेहाल फरियादियों के माथे से पसीना टपक रहा था। कोई गमछे से पसीना पोंछ रहा था तो कोई हाथ से। सभागार में डीएम डा. उज्ज्वल कुमार जन शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। एक-एक फरियादी को अंदर जाने की अनुमति थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद फरियादियों को रसीद भी नहीं मिल सकी।
नवाबगंज के साखीपुर गांव के राज बहादुर शुक्ल एक पैर से दिव्यांग हैं। डंडे के सहारे वह किसी तरह फरियाद लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि खेत की पैमाइश के बाद किलेबंदी का आदेश एक साल पहले हुआ था लेकिन, अभी तक किलेबंदी (पत्थर लगना) नहीं कराई गई। वह अबतक तहसील में नौ बार फरियाद लगा चुके हैं। गोकुला की निराश्रित सुभद्रा ने कहा कि पति के मौत के बाद लेखपाल ने सिर्फ बेटे के नाम भूमि की वरासत कर दी, उसका नाम छोड़ दिया गया। बेटे ने पैतृक संपत्ति का बैनामा अपनी पत्नी के नाम कर दिया। छह माह से वह खतौनी में नाम दर्ज कराने के लिए चक्कर लगा रही हैं। सरावां गांव की मीरा तिवारी ने कहा कि छह माह से उनका रास्ता बंद है, कई बार पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजस्व कर्मियों के कर्तव्यनिष्ठा की यह तो सिर्फ बानगी है। यहां फरियाद लेकर पीड़ित चक्कर लगाते रहते हैं और उन्हें न्याय के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता है। तहसील में आई 222 शिकायतों में से 13 का मौके पर निस्तारण किया गया। ---------- इनसेट
परिसर में लगाए पौधे, किसानों को बांटे बीज - डीएम ने तहसील परिसर में विभिन्न विभागों में लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया। पौधारोपण करने के साथ ही किसानों को उड़द, मक्का, अरहर के बीज की मिनीकिट बांटी गई। जिला स्तरीय भूजल गोष्ठी में डीएम ने लोगों से जल संचयन की अपील की। एएसपी शिवराज, एसडीएम शत्रुघ्न पाठक, सीओ संसार सिंह राठी, तहसीलदार डा. पुष्कर मिश्र उपस्थित रहे।
----------- सीडीओ व एडीएम ने सुनी शिकायत - मनकापुर तहसील में सीडीओ गौरव कुमार व गोंडा सदर तहसील में एडीएम सुरेश कुमार सोनी ने जनशिकायतों की सुनवाई की। चर्चा का विषय बनी इंद्रदेव की शिकायत कर्नलगंज (गोंडा): बारिश न होने से हो रही परेशानी पर इंद्रदेवता के खिलाफ की गई शिकायत चर्चा का विषय बना हुआ है। संपूर्ण समाधान दिवस की लगी हुई मुहर का शिकायती पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि तहसील प्रशासन ऐसे किसी पत्र को अग्रसारित न करने की बात कह रहा है। वायरल पत्र में कौड़िया बाजार के झाला गांव निवासी सुमित कुमार यादव ने इंद्र देवता के खिलाफ शिकायत की है। कहा है कि कई माह से बारिश नहीं हो रही है। इससे लोग बहुत परेशान है। खेती-किसानी पर भी असर पड़ा है। इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। पत्र में कुछ अन्य लोगों के हस्ताक्षर है। यह तहसीलदार की मुहर के साथ अग्रसारित है। जब तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा से बात की गई तो वह हैरान रह गए। उनका कहना था कि उनके सामने ऐसा कोई मामला ही नहीं आया है। पत्र पर जो मुहर लगाई गई है, वह फर्जी है। बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायत को संबंधित विभाग के नाम से निर्देशित किया जाता है, न कि अग्रसारित किया जाता है। ऐसे में यह पूरी तरह से कूटरचित है। इसकी जांच कराई जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।