कल तक होगा नामांकन, बढ़ाई गई प्रशासनिक चौकसी
संसू गोंडा जिले की सातों विधानसभाओं के लिए पहली फरवरी से चल रही नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को खत्म हो जाएगी।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 Feb 2022 10:59 PM (IST)
संसू, गोंडा: जिले की सातों विधानसभाओं के लिए पहली फरवरी से चल रही नामांकन प्रक्रिया मंगलवार तक चलेगी। रविवार को अवकाश के बाद भी कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे। वहीं, प्रेक्षकों का आना भी शुरू हो गया है। जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
कलेक्ट्रेट परिसर में ही गोंडा, कटरा, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर, मेहनौन, गौरा विधानसभा के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। शनिवार को भाजपा के सभी प्रत्याशियों व सपा के तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। शेष बचे दो दिनों में अन्य प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन ने कलेक्ट्रेट में सुरक्षा बढ़ा दी है। यहां पर निगरानी के लिए तीन स्तरीय प्रबंध किए गए हैं। ड्रोन कैमरे से हरेक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसी बीच चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रेक्षकों का आना शुरू हो गया है। ----------------- अतिरिक्त चौकसी की तैयारी
- शनिवार को नामांकन के दौरान कुछ प्रत्याशियों द्वारा जुलूस निकालने की सूचना पर वैसे तो पुलिस ने मुकदमा कर लिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने अब अतिरिक्त चौकसी का निर्णय लिया है। पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, नगर कोवताली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह की अगुवाई में क्षेत्र में पैदल मार्च किया। इस दौरान लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की गई। -----------------------
मतदान को लेकर किया जागरूक - लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की आनलाइन बैठक में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा. रेखा शर्मा ने कहा कि प्रतिभागियों को अपने गांव व मुहल्ले में मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।