तो नहीं चल सकेगा सौगातों से मतदाता को रिझाने का फंडा
गोंडा चुनाव आयोग की नजर से बचकर अपनों के माध्यम से सौगात देकर मतदाता को रिझाने की कोशिश।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 20 Jan 2022 11:53 PM (IST)
धनंजय तिवारी, गोंडा : चुनाव आयोग की नजर से बचकर अपनों के माध्यम से सौगात देकर मतदाता को रिझाने का हथकंडा पुलिस नहीं चलने देगी। इसके लिए पिछले चुनावों की तस्वीर को देखते हुए पुलिस ने ऐसे बलवानों की सूची तैयार की है। इनमें कई पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हैं। इन चिह्नित बलवानों के आय की पड़ताल पुलिस करेगी। साथ ही चुनाव में इनके खाते से निकलने वाली धनराशि कहां खर्च की गई इसका विवरण भी पुलिस रजिस्टर में अंकित करेगी।
पुलिस ने जिले के 300 से अधिक व्यक्तियों की सूची तैयार की है। इन्हें बलवानों की श्रेणी में रखा गया है। इन पर चुनाव में आर्थिक रूप से मतदाता को रिझाने की आशंका है। कुछ माननीय अभी से ही मतदाता रिझाने के लिए हथकंडा अपनाना शुरू कर दिया है। मतदाता को विभिन्न प्रकार का पलोभन देते हैं। इतना ही नहीं दबी जुबान चेतावनी भी दे देते हैं। ऐसे कई और हथकंडे अपना कर अपनों को जिताने का भरसक प्रयास होता है। इसी के साथ अवैध कच्ची शराब के धंधे से जुड़े लोगों की निगरानी भी बढ़ा दी गई। कहीं भी अवैध शराब न बने और न ही बिक्री हो इसको लेकर पुलिस व आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। ---------- - निष्पक्ष मतदान ही प्राथमिकता
सभी मतदाता निडर होकर निष्पक्ष रूप से शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कर सकें। यही सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसी को लेकर दबंगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। अवैध रूप से मतदाता को रिझाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर सूची तैयार कराई जा रही है। - संतोष कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक गोंडा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।