महाभारत कालीन है पृथ्वीनाथ मंदिर
नाथ शिव मंदिर मोटेनाथ शिव मंदिर मनेश्वरनाथ शिव मंदिर जोश्वरनाथ शिव मंदिर मनोकामना शिव मंदिर के प्रबंधको व पुजारी द्वारा रंग-रोगन साफ-सफाई किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष जाट ने बताया कि सुरक्षा के लिए टीमें लगाई गईं हैं।
गोंडा: पृथ्वीनाथ मंदिर स्थित भव्य शिव लाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक कर पूजन करेंगे। स्थानीय नगर पंचायत से पश्चिम तीन किलोमीटर दूरी पर यह मंदिर है। कहते हैं कि अज्ञातवास के दौरान भीम द्वारा इस शिवलिग की स्थापना की गई थी। भव्य मेले का आयोजन होगा। प्रशासन द्वारा साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक ने थाना धानेपुर में तैनात प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी को मेला प्रभारी नियुक्त किया है। भोर से ही जिले सहित पड़ोसी जिले श्रावस्ती, बहराइच तथा बलरामपुर से बड़ी संख्या श्रद्धालु पहुंचेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर दो इंस्पेक्टर, पांच सब इंस्पेक्टर, एक महिला सब इंस्पेक्टर 58 आरक्षियों की ड्यूटी लगाई गई है।
परसपुर : क्षेत्र के कड़रू भारी गांव स्थित शिव मंदिर पर श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। इसके अलावा नगर पंचायत के नर्वदेश्वर नाथ मंदिर, सिगरिया के सुभगनाथ मंदिर व परसपुर रियासत के प्राचीन शिव मंदिर में भी श्रद्धालु शिवलिग पर जलाभिषेक करेंगे।