Move to Jagran APP

देवरिया में 181 महिला हेल्पलाइन बंद, जानें-क्‍या है कारण Gorakhpur News

महिला हेल्पलाइन का संचालन 24 जून 2017 से किया जा रहा है। इस कार्य में लगी सुगमकर्ताओं को जून 2019 से वेतन नहीं मिल रहा है।

By Satish ShuklaEdited By: Updated: Sat, 18 Jul 2020 04:57 PM (IST)
Hero Image
देवरिया में 181 महिला हेल्पलाइन बंद, जानें-क्‍या है कारण Gorakhpur News
गोरखपुर, जेएनएन। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शुरू की गई 181 महिला हेल्पलाइन देवरिया जिले में बंद हो गई। वजह यहां तैनात कर्मचरियों को एक वर्ष से वेतन नहीं मिलना है, हालांकि हेल्पलाइन के कार्य सराहनीय रहे हैं। जिले में तीन साल के भीतर घरेलू हिंसा, यौन हिंसा, छेड़$खानी, रेस्क्यू प्रोटोकाल फॉलोअप के 3733 मामलों में हुई कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।

जून 2019 से बाकी है वेतन

जिले में 181 महिला हेल्पलाइन का संचालन 24 जून 2017 से किया जा रहा है। सुगमकर्ता माला मणि त्रिपाठी, संध्या, गीता शुक्ला व ममता कोइरी काल आने पर महिलाओं की मदद के लिए पहुंच रही थीं। उन्हें एक रेस्क्यू वैन भी मिला था। जिससे पीडि़ता के पास पहुंचकर सहायता दी जा रही थी। इस कार्य में लगी सुगमकर्ताओं को जून 2019 से वेतन बाधित है।

जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू वैन का किराया फरवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक बकाया है। किराये तक का भुगतान नहीं किया गया। ऐसे में वाहन स्‍वामी ने वाहन वापस ले लिया है। जब वाहन ही नहीं तो फिर कर्मचारियों को घरेलू हिंसा या महिला उत्‍पीड़न घटनाओं की सूचना पर जाने में भी परेशानी होने लगी। हालांकि इस संबंध में अधिकारियों को भी जानकारी दी गई, पर किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। कर्मचारियों के पास न तो वाहन है और न ही उन्‍हें वेतन भुगतान किया जा रहा है।

कर्मचारी परेशान

वेतन भुगतान न होने से कर्मचारी काफी परेशान हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन भुगतान के बारे में सभी अधिकारियों से मुलाकात की गई। अपनी स्थिति भी बताई पर सिर्फ आश्‍वासन दिया गया। अभी तक किसी को वेतन नहीं मिल पाया है।

अधिकारी ने महिला हेल्पलाइन की सेवा शुरू करने से किया मना

13 जून को सुगमकर्ताओं ने जिला प्रोबेशन अधिकारी से मुलाकात की। सुगमकर्ताओं ने उन्हें सेवा प्रदाता कंपनी की तरफ से पांच जून से पांच जुलाई तक यानी एक माह की सेवा बाधित करने से अवगत कराया। छह जुलाई को सुगमकर्ताओं ने जिला प्रोबेशन अधिकारी से मुलाकात कर पूर्व की तरह सेवाएं देने के लिए दिशा-निर्देश मांगा तो उन्होंने इन्कार कर दिया।

अधिकारियों को दे दी गई है सूचना

जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार का कहना है कि महिला कल्याण निदेशक के अलावा अन्य उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया गया है। दिशा-निर्देश मिलने पर 181 महिला हेल्पलाइन पूर्व की भांति कार्य करेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।