घर से निकलने से पहले जान लें! गोरखपुर-बांद्रा सहित 25 ट्रेनें रद्द, पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर अभी भी निरस्तीकरण जारी
Train Cancel List रेलवे प्रशासन ने विभिन्न रूटों पर चलने वाली गोरखपुर - बांद्रा और गोरखपुर -अहमदाबाद सहित 25 ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में निरस्त कर दिया है। निरस्तीकरण के पीछे उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में निर्माण कार्य का हवाला दिया गया है। गोरखपुर-ओखा सहित कई ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। कुछ रास्ते में ही रुक जाएंगी।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी है। रेलवे प्रशासन ने उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में निर्माण कार्य का हवाला देते हुए विभिन्न रूटों पर चलने वाली गोरखपुर-बांद्रा और गोरखपुर-अहमदाबाद सहित 25 ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में निरस्त कर दिया है।
गोरखपुर-ओखा सहित कई ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। कुछ रास्ते में ही रुक जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार मथुरा जंक्शन पर नान इंटरलाकिंग के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
निरस्त रहने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें
-
21 एवं 28 जनवरी तथा 04 फरवरी को 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस। -
23 एवं 30 जनवरी तथा 06 फरवरी को 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस। -
20, 25, 27 जनवरी, 01 एवं 03 फरवरी को 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस। -
22, 27 एवं 29 जनवरी तथा 03, 05 फरवरी को 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस। -
12, 19, 26 जनवरी तथा 02 फरवरी को 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल। -
13, 20, 27 जनवरी तथा 03 फरवरी को 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल।
'पहली बार किसी सीएम से इतने नजदीक से मिला', युवक की खुशी का नहीं ठिकाना; मुख्यमंत्री योगी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षणजिस माफिया के घर उमड़ता था हुजूम, उसकी अर्थी संग निकले महज 24 लोग; Vinod Upadhyay को बेटे ने दी मुखाग्नि