Gorakhpur News: सरकारी योजना का लाभ पाने लिए चली ऐसी चाल, नौकरानी के खाते से 50 करोड़ के कर दिए वारे न्यारे
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला जालसाजी का मामला सामने आया है। यहां एक नौकरानी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर बैंक में खाता खोला गया। इस खाते से 50 करोड़ रुपये की लेन देन कर ली गई। नौकरानी को जब इसकी जानकारी हुई तो वह सन्न रह गई। इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की।
सतीश पांडेय, गोरखपुर। नौकरानी व उसके दो रिश्तेदारों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर व्यापारी ने निजी बैंक में खाता खुलवा दिया। उनके खाते का संचालन पत्नी के साथ वह खुद करते थे। पांच माह में तीन खाते से करीब 50 करोड़ रुपये का टर्नओवर हो गया। घर पर चेकबुक पहुंचने पर नौकरानी के रिश्तेदार को इसकी जानकारी हुई। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने एएसपी/सीओ कैंट को मामले की जांच सौंपी है। इस मामले को मनी म्यूल से जोड़कर देखा जा रहा है।
बिहार के गोपालगंज जिले की रहने वाली लक्ष्मीना देवी शाहपुर क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी के घर झाडू-पोछा लगाती थीं। अगस्त, 2023 में व्यापारी व उनकी पत्नी ने सरकारी योजना का लाभ दिलाने की जानकारी देकर मेडिकल कालेज रोड स्थिति निजी बैंक की शाखा में खाता खुलवा दिया।लक्ष्मीना के जानकारी देने पर उनकी भाभी व ननद ने भी खाता खुलवा लिया। दिसंबर, 2023 के आखिरी सप्ताह में लक्ष्मीना की भाभी के पते पर बैंक ने चेक बुक भेजा। स्वजन व रिश्तेदारों ने चेक बुक मिलने के बाद खाते की जांच कराई तो करोड़ों का टर्नओवर होने की जानकारी मिली। इसके बाद सभी सकते में आ गए।
इसे भी पढ़ें- आज गोरखपुर में राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोटर्स सिटी की नींव रखेंगे सीएम योगी, विकास को लगेंगे पंखलक्ष्मीना बैंक पहुंची तो यह जानकर अवाक रह गई कि बिना उसकी जानकारी तीनों खाते से करीब 50 करोड़ का टर्नओवर हुआ है। इसकी जानकारी उसने एसएसपी डा. गौरव व एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई को दी। इस प्रकरण की जांच एएसपी/सीओ कैंट अंशिका वर्मा कर रही हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि यह प्रकरण मनी म्यूल से जुड़ा है। तीनों महिलाओं के अलावा कई लाेग ऐसे हैं जो जालसाजी के शिकार हुए हैं। पुलिस उनके बारे में भी छानबीन कर रही है।
इसे भी पढ़ें- अब हाईवे-रिंग रोड किनारे नहीं बना सकेंगे नए आवास, इस योजना के आने से नियम में हुआ बदलावक्या होता है मनी म्यूलमनी म्यूल एक शब्द है जिसका उपयोग उस व्यक्ति के लिए किया जाता है जिन्हें लालच देकर बैंक में खाता खुलवाया जाता है। इस खाते का संचालन जालसाज खुद करते हैं। चोरी/अवैध धन को पहले इसी खाते में स्थान्तरित करते हैं, फिर वहां से दूसरे खाते में भेजकर निकाल लेते हैं।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि बिहार की रहने वाली महिला व उसके रिश्तेदारों का बैंक में खाता खोलकर करोड़ों रुपये का टर्नओवर करने का मामला सामने आया है। सीओ कैंट जांच कर रही है। मामला मनी म्यूल से जुड़ा है। जो भी जालसाजी में शामिल होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।