गोरखपुर में पानी की टंकी पर चढ़कर नाचने लगी महिला, सांसत में फंसी पुलिस, बड़ी मुश्किल से मनाया
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला पानी की टंकी पर चढ़कर नाचने लगी। उसे देखने के लिए वहां जुटी भीड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले महिला को समझाकर उतारने की कोशिश की। बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर एक घंटे बाद उसे नीचे लेकर आए। घटना की दिनभर चर्चा होती रही।
जागरण संवाददाता, पीपीगंज। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 थाना परिसर के बगल में स्थित जल निगम के पानी की टंकी पर शुक्रवार की शाम एक महिला चढ़कर नाचने लगी। उसे देखने के लिए वहां जुटी भीड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले महिला को समझाकर उतारने की कोशिश की।
नहीं उतरने पर दारोगा समेत महिला पुलिसकर्मी पानी की टंकी पर चढ़े। समझा बुझाकर एक घंटे बाद उसे नीचे लेकर आए। महिला की पहचान वार्ड नंबर 17 निवासी पूनम देवी के रूप में हुई। वह मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस ने उनके पति जय प्रकाश को बुलाकर सिपुर्द कर दिया।
इसे भी पढ़ें-अब विशेष द्वार से बाबा दरबार पहुंचेंगे काशीवासी, सावन से पहले मिलेगी सुविधा
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पूनम देवी शाम पांच बजे घर से निकली थी। वह थाने के पास पहुंची और चहारदीवारी कूदकर जल निगम के पानी की टंकी पर चढ़ गई। इसके बाद वह नाचने लगी। उधर से गुजर रहे राहगीर टंकी पर महिला को देखकर रूके और उसे नीचे उतरने के लिए कहा।
काफी कोशिश करने के बाद महिला जब नीचे नहीं उतरी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दोरोगा अजीत यादव ने लोगों की मदद से महिला को समझाकर उतारने की कोशिश की। नहीं मानने पर दारोगा ने थाने से सिपाही मुकेश यादव, मनोज यादव, सत्यवीर सिंह व महिला पुलिसकर्मी रितू कश्यप, बबिता बुलाया और पानी की टंकी पर चढ़कर महीला को नीचे लेकर पहुंचे।इसे भी पढ़ें-एसएससी में एमटीएस-हवलदार के 8326 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन शुरू, जानिए कब है अंतिम तिथि
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।