Move to Jagran APP

Voter ID Card को आधार से जोड़ने के काम में रुचि नहीं ले रहे गोरखपुर के 24 बीएलओ, अब होगी कार्रवाई

गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के 24 ऐसे बीएलओ हैं जिन्होंने मतदाता सूची के आधार प्रमाणीकरण के काम में रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में निर्वाचन कार्य में सहयोग न करने के चलते एसडीएम सदर ने संबंधित विभागों को इन पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

By Pragati ChandEdited By: Updated: Fri, 26 Aug 2022 06:45 PM (IST)
Hero Image
निर्वाचन कार्य से इनकार करने वाले बीएलओ पर होगी कार्रवाई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। निर्वाचक नामावली को आधार कार्ड (Aadhar card) से लिंक करने की प्रक्रिया को निर्वाचन कार्यालय काफी गंभीरता से आगे बढ़ा रहा है। सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को इस काम में लगाया गया है लेकिन गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के 24 बीएलओ ऐसे हैं, जिन्होंने आधार प्रमाणीकरण (Aadhar Authentication) कार्य से इनकार कर दिया है। निर्वाचन कार्य में सहयोग न करने के कारण एसडीएम सदर कुलदीप मीणा की ओर से इन बीएलओ के मूल विभागों के विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा गया है। जल्द ही उनपर कार्रवाई की जाएगी।

पांच आशा कार्यकर्ता भी हैं शामिल

जिनके ऊपर कार्रवाई की संस्तुति की गई है, उनमें पांच आशा कार्यकर्ता हैं। उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखा गया है। आशा कार्यकर्ता सरिता श्रीवास्तव, सीमा, बिन्दू देवी, सविता आर्या व राजन देवी पर कार्रवाई होगी। इसी तरह पीडब्ल्यूडी भवन खंड के वरिष्ठ सहायक प्रदीप शेखर, वरिष्ठ प्रधान सहायक सारिक हुसैन,लिपिक दयाराम, नगर निगम के लिपिक अकील अब्बास रिजवी, आकिब परवेज, बाल विकास परियोजना कार्यालय नगर में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मधु श्रीवास्तव, ज्योति सिंह पटेल, आशा सिंह, माधुरी सिंह, रीता सिंह, विमला उपाध्याय, गंगोत्री पांडेय, प्रियंवदा, मनीता देवी, माया विश्वकर्मा, इंदू देवी, स्वाति चौधरी, विमला देवी व अनीता देवी पर कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

कार्रवाई के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश

सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे कार्रवाई करने के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। एसडीएम सदर ने बताया कि किसी भी कीमत पर निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन आयोग (Election Commission) का स्पष्ट निर्देश है कि आधार प्रमाणीकरण (Aadhar Authentication) के कार्य को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया जाए। यह जिम्मेदारी बीएलओ को दी गई है लेकिन विशेष शिविर में कई बीएलओ उपस्थित नहीं हो रहे हैं। उनपर कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को लिखा गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।