ट्रेन में पत्नी व बच्चे से हुई बदसुलूकी तो नाराज होकर दे दी बम होने की सूचना, GRP ने आरोपित को किया गिरफ्तार
जीआरपी द्वारा पकड़ा गया मुजफ्फरपुर का रहने वाला आरोपित दिल्ली में रिक्शा चलाता है। 13 सितंबर को उसकी पत्नी व बच्चे बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने उनसे बदसुलूकी की। इसकी शिकायत पत्नी ने 139 पर की लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसी बात से आरोपित नाराज होकर यह कदम उठाया। जीआरपी ने उसे सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sun, 17 Sep 2023 09:46 AM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम होने की धमकी देने वाले युवक को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। मुजफ्फरपुर (बिहार) का रहने वाला आरोपित दिल्ली में रिक्शा चलाता है। उसने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565) से उसकी पत्नी व बच्चे दिल्ली आ रहे थे। कोच में कुछ लोगों ने पत्नी से बदसुलूकी कर दी। उसने 139 पर फोन कर मदद मांगी, लेकिन बहुत देर बाद सहायता मिली। जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) व आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) को परेशान करने के लिए उसने ट्रेन में बम होने की सूचना दे दी, लेकिन हड़बड़ी में दरभंगा जाने वाली ट्रेन का नंबर बता दिया।
यह है मामला
प्रभारी निरीक्षक जीआरपी थाना विजय प्रताप सिंह ने बताया कि 13 सितंबर, 2023 की रात 12 बजे डायल-112 पर मोबाइल फोन नंबर 8130861131 से फोन आया कि ट्रेन नंबर 12566 (बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस) में बम रखा है। दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन रात 12:50 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-दो पर पहुंची। तलाशी लेने पर कुछ नहीं मिला। अज्ञात मोबाइल नंबरधारक के विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दशरथ प्रसाद ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
इसे भी पढ़ें, UP Crime: गोरखपुर दंगे का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, 16 साल से चल रहा था फरार; यहां जानें- पूरी घटना
नई दिल्ली के चांदनी चौक में रहकर रिक्शा चलाता है आरोपित
सर्विलांस की मदद से छानबीन करने पर पता चला कि मुजफ्फरपुर, कटरा के बैगल फतहपुर गांव के रहने वाले मो. जहांगीर ने ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना दी थी। वह नई दिल्ली के चांदनी चौक में रहकर रिक्शा चलाता है। शनिवार की सुबह आरोपित को गिरफ्तार कर गोरखपुर लाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी व बच्चे बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565) से दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में उनके साथ कुछ लोगों ने बदसुलूकी की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।